---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात में बनेगा एक और हाई-स्पीड कॉरिडोर; बेहतर होगी कनेक्टिविटी

गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने एक 381.86 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत वडोदरा को 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' से जोड़ने के लिए एक हाई-स्पीड कॉरिडोर बनाया जाएगा।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 28, 2025 14:27
Gujarat High-Speed Corridor

गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार प्रदेश विकास के लिए लगातार नए-नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी पर भी खास फोकस कर रही है। इसी के तहत गुजरात के वडोदरा को केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ने के लिए एक हाई-स्पीड कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 381.86 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य फेमस टूरिस्ट प्लेस और धार्मिक स्थलों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करना है।

3 एलिवेटेड ओवरब्रिज का निर्माण

दभोई विधायक शैलेश मेहता ने एक भूमिपूजन समारोह के दौरान इस हाई-स्पीड कॉरिडोर प्रोजेक्ट के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट को सड़क एवं भवन विभाग द्वारा पूरा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत रतनपुर, केलनपुर और दभोई-शिनोर चौराहे पर 3 एलिवेटेड ओवरब्रिज का निर्माण शामिल होगा। इसके अलावा थुवावी के पास एक अंडरपास भी बनाया जाएगा।

बेहतर होगा टूरिस्ट का यात्रा अनुभव

हाई-स्पीड कॉरिडोर से वडोदरा से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। इससे उनके समय और ईंधन की काफी बचत होगी। यह प्रोजेक्ट दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, को देखने आने वाले टूरिस्टों के लिए यात्रा अनुभव को बेहतर बनाएगी।

यह भी पढ़ें: गुजरात में 2036 समर ओलंपिक को लेकर तैयारी तेज; क्या है 22,878 करोड़ का मास्टर प्लान?

रिंग रोड का निर्माण

दभोई विधायक शैलेश मेहता (सोट्टा) ने बताया कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक हाई-स्पीड कॉरिडोर के अलावा, इस क्षेत्र में रिंग रोड के रूप में एक और सड़क बनने जा रही है, जो फरती कुई, धरमपुरी और डभोई से होकर गुजरेगी।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 28, 2025 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें