---विज्ञापन---

गुजरात के इस शहर में बनेगा Lotus Park; डिजिटल मॉडल देख भूल जाएंगे Dubai का Miracle Garden

Gujarat Govt Built Beautiful Lotus Park: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार द्वारा इस शहर में 80 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य लोटस पार्क बनाया जा रहा है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 23, 2024 15:04
Share :
Gujarat Govt Built Beautiful Lotus Park

Gujarat Govt Built Beautiful Lotus Park: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इस उद्देश्य के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के शहरों में पर्यटन को बढ़ाने के लिए इसे आकर्षण बना रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा अहमदाबाद शहर को एक नया रूप देने वाली है। फ्लावर शो की सफलता के बाद अब अहमदाबाद को एक नई सौगात मिलने जा रही है। इस शहर में 80 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य लोटस पार्क बनाया जा रहा है। ये लोटस पार्क राज्य सरकार द्वारा अहमदाबाद के लोगों को दिया जाने वाला उपहार होगा।

25 हजार वर्ग मीटर में बनेगा पार्क

इस लोटस पार्क का निर्माण अहमदाबाद के गोटा इलाके में 25 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जा रहा है। यह नया पार्क आने वाले दो साल में अहमदाबाद का नया आकर्षण बनेगा। इस पार्क में भी फ्लावर शो की तरह ही एक बगीचा होगा। जिसमें लोगों को स्थाई तौर पर अनोखे तरह के फूल वाले पौधे देखने को मिलेंगे। अहमदाबाद के एसजी हाईवे पर गोटा इलाके में 80 की लागत से लोटस पार्क बनाया जाएगा। यह गार्डन अनोखा होगा, जो कमल के आकार में बनाया जाने वाला है। इसकी खासियत यह है कि यहां देश के सभी राज्यों के खास फूल एक ही जगह पर देखने को मिलेंगे। यह कमल उद्यान कई खूबियों से भरपूर होगा।

---विज्ञापन---

लोटस पार्क का प्रोजेक्ट का बजट

कुछ समय पहले लोटस पार्क का प्रोजेक्ट अहमदाबाद नगर निगम के बजट में रखा गया था। इस साल के बजट में गोटा वार्ड में एसजी हाईवे पर डेवसिटी के पास टीपी स्कीम-29 के फाइनल प्लॉट-4 में लोटस पार्क विकसित करने की योजना बनाई गई थी। अब इस प्रोजेक्ट के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।

कमल के आकार का पार्क

इस कमल पार्क की खासियत यह होगी कि 25 हजार वर्ग मीटर की जगह में देश के सभी राज्यों के फूल एक ही जगह देखने को मिलेंगे। प्रोजेक्ट का आकार कमल जैसा है। प्रत्येक पंखुड़ी देश के अलग-अलग राज्य के फूलों को प्रदर्शित करेगी। देश के सभी राज्यों की पंखुड़ियां एक ही स्थान पर टैबलेट के रूप में प्रदर्शित की जाएंगी।

---विज्ञापन---

क्या यह है इस पार्क की खासियत

यह भारत का पहला और सबसे बड़ा कमल के आकार का पार्क होगा। यह प्रोजेक्ट नेट जीरो एनर्जी थीम पर विकसित किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट लैंडस्केप डेवलपमेंट, जनसुविधाएं और पार्किंग व्यवस्था के साथ तैयार होगा। जो देश में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट होगा। इनमें से प्रत्येक पंखुड़ी को टैबलेट तकनीक के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है।

पुष्प संग्रहालय में देश के विभिन्न हिस्सों से आए फूलों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह पार्क भारत के सभी राज्यों के फूलों का प्रतिनिधित्व करने वाला पहला पार्क होगा। यहां अलग-अलग क्षेत्रों के फूल रखे जाएंगे। इस गार्डन में नमी, तापमान सब कुछ नियंत्रित किया जा सकता है।

यह प्रोजेक्ट नेट जीरो एनर्जी कॉन्सेप्ट पर विकसित किया जाएगा। लोटस पार्क के सिविल, इलेक्ट्रिकल और लैंडस्केप समेत अन्य कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। लोटस पार्क की कुल लागत 50 करोड़ से अधिक होने की संभावना है। गार्डन का काम दो से तीन चरणों में किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 23, 2024 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें