---विज्ञापन---

गुजरात में कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड? क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Gujarat Winter Season IMD Forecast: गुजरात में अगले 4 से 5 दिनों में गुजरात के जिलों के तापमान में एक से डेढ़ डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 5, 2024 15:57
Share :
Gujarat Winter Season IMD Forecast

Gujarat Winter Season IMD Forecast: गुजरात समेत देश के ज्यादातर राज्यों में सर्दी और ठंड ने दस्तक दे दी है। कई राज्यों में तो लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े भी पहनने लगे हैं। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुजरात में इस साल ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों में गुजरात के जिलों के तापमान में एक से डेढ़ डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं दिसंबर के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

---विज्ञापन---

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने अनुसार नवंबर महीने की शुरुआत से ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात के समय सामान्य ठंड पड़ रही है। वहीं आने वाले दिनों में राज्य में धीरे- धीरे ठंड बढ़ेगी। वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा कम रहने की संभावना है। साथ ही उत्तर भारतीय इलाकों में भारी बर्फबारी की भी संभावना है। इससे उत्तर भारत में ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, खास तौर पर अल नीनो प्रभाव के कारण इस बार सर्दी देर से शुरू होगी। इसके चलते दिसंबर महीने में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: Guajrat के गिर जंगल में घूमने से पहले टूरिस्ट पढ़ लें नए नियम, वन विभाग ने जारी की गाइडलाइन्स

बढ़ सकती है ठंड की मात्रा

मौसम विशेषज्ञ अंबालाल पटेल के पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य में 19 से 22 नवंबर के बीच बंगाल की खाड़ी में भयंकर तूफान आ सकता है। इससे गुजरात का मौसम बदल सकता है, जिससे कुछ इलाकों में सूखा पड़ सकता है। खासकर 7 से 14 नवंबर और 19 से 22 नवंबर के दौरान प्रदेश में मावठ हो सकती है। ऐसे में दिसंबर महीने में ठंड की मात्रा बढ़ सकती है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 05, 2024 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें