Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Gujarat Election: जहां मुस्लिमों की खंभे से बांधकर की गई थी पिटाई, उस गांव के वोटर्स ने किया मतदान का बहिष्कार

Gujarat Election: गुजरात में खेड़ा जिले के उंढेला गांव में मुसलमानों ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया। यह वही गांव है जहां पुलिस ने अक्टूबर में एक नवरात्रि गरबा कार्यक्रम में कथित तौर पर पत्थर फेंकने के लिए मुस्लिम पुरुषों को एक खंभे से बांध कर पीटा था। गांव के हर मुसलमान ने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 6, 2022 16:52
Share :

Gujarat Election: गुजरात में खेड़ा जिले के उंढेला गांव में मुसलमानों ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया। यह वही गांव है जहां पुलिस ने अक्टूबर में एक नवरात्रि गरबा कार्यक्रम में कथित तौर पर पत्थर फेंकने के लिए मुस्लिम पुरुषों को एक खंभे से बांध कर पीटा था।

गांव के हर मुसलमान ने चुनाव का बहिष्कार किया है। खेड़ा जिले में पुलिस कर्मियों द्वारा कुछ मुस्लिम पुरुषों को गिरफ्तार किया गया था और खंभे से बांधकर उनकी पिटाई की गई थी। इस पूरे मामले का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अधिकारी सादे कपड़ों में युवकों की पिटाई करते दिख रहे थे।

Delhi MCD Exit Poll: दिल्ली में AAP का कमाल, 250 में 140 से ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान

जांच समिति का किया गया था गठन

पिटाई की घटना के बाद एक जांच समिति का गठन किया गया था, लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट जारी नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि करीब 150 लोगों की भीड़ ने 3 अक्टूबर को एक मंदिर के परिसर में एक गरबा कार्यक्रम में पत्थर फेंके थे। मामले में 43 को नामजद किया गया था।

प्रथम सूचना रिपोर्ट या प्राथमिकी के अनुसार, गांव में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने एक मस्जिद के पास गरबा आयोजित करने पर आपत्ति जताई, जो मंदिर के सामने स्थित है।

पुलिस उपाधीक्षक वीआर बाजपेयी ने बताया था, ”मातर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया था।” घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।

बाजपेयी ने संवाददाताओं से कहा, “गांव के सरपंच (प्रमुख) ने एक मंदिर में गरबा का आयोजन किया था। मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने इसे रोकने की कोशिश की।”

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 05, 2022 04:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें