---विज्ञापन---

Gujarat Congress Manifesto: ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलेंगे’ घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किए कई बड़े वादे

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दी है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कई वादे किए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणापत्र जारी करते हुए 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही है। पार्टी ने अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Nov 12, 2022 18:30
Share :

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दी है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कई वादे किए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणापत्र जारी करते हुए 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही है। पार्टी ने अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार पटेल करने का ऐलान किया। पार्टी ने कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर फिर से सरदार पटेल स्टेडियम करेंगे।

अहमदाबाद में घोषणापत्र जारी करते हुए अशोक गहलोत ने किसानों का कर्ज माफ करने और 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से मेनिफेस्टो को महत्व देती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो वचन दिए हैं, वो हर हाल में पूरा किया जाएगा। 6 लाख लोगों से पूछकर हमने मेनिफेस्टो बनाया है। इसके साथ बेरोजगार युवाओं को 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा।अपने घोषणा पत्र में छात्र शिक्षा को लेकर भी वादे किए हैं।

---विज्ञापन---

गुजरात की जनता के लिए कांग्रेस का संकल्प

  • प्रत्येक गुजराती को 10 लाख तक के निशुल्क इलाज की जजम्मेदारी, निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • किसानों का 3 लाख तक कर्ज माफ, बिजली बिल माफ, आम बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली।
  • गुजरात में 10 लाख सरकारी नौकरियों में युवाओं की भर्ती, 50 फीसदी नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।
  • सरकारी नौकरियों, कॉन्ट्रैक्ट-आउटसोर्सिंग व्यवस्था में खत्म होगी, बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 3000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता।
  • दूध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी दी जाएगी, 500 रुपये में गैस सिलेंडर किया जाएगा।
  • गुजरात में 3000 सरकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खुलेंगे, जिसमें केजी से पीजी तक की लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
  • 4 लाख रुपये का कोविड मुआवजा दिया जाएगा।
  • पिछले 27 वषों में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसकी जांच की जाएगी, भ्रष्टाचार विरोधी कानून लाया जाएगा और दोषियों को जेल होगी।
  • गुजरात में पुरानी पेंशन योजना लागू होगी।
  • मनरेगा योजना जैसी शहरी रोजगार गारंटी योजना लाई जाएगी।
  • कुपोषण को रोकने और गरीबों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए योजना लागू की जाएगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Nov 12, 2022 06:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें