Gujarat CM Bhupendra Patel Big Decision: गुजरात के सरकारी और अनुदान प्राप्त प्राइमरी स्कूल के छात्राओं के लिए अच्छी खबर आई है। अब इन स्कूलों में छात्रों को ‘पीएम पोषण योजना’ के साथ-साथ ‘मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना’ के जरिए पौष्टिक खाना दिया जाएगा। जहां स्कूलों में छात्रों को ‘पीएम पोषण योजना’ के जरिए पौष्टिक लंच मिलता है। वहीं इसके साथ अब उन्हें स्कूल में ‘मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना’ के जरिए पौष्टिक नाश्ता दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘पढ़ाई भी, पोषण भी’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए राज्य में ‘मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना’ को शुरू करने का फैसला किया है।
મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્રભાઈ પટેલે માનનીય વડાપ્રધાન શ્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદીએ આપેલા ‘પઢાઈ ભી, પોષણ ભી’ના ધ્યેયને સાકાર કરવા સુપોષિત ગુજરાત મિશન અંતર્ગત ‘મુખ્યમંત્રી પૌષ્ટિક અલ્પાહાર યોજના’ શરૂ કરવાનો નિર્ણય કર્યો છે.
---विज्ञापन---આ યોજના અંતર્ગત રાજ્યની 32,277 સરકારી અને ગ્રાન્ટ ઈન એઈડ…
— CMO Gujarat (@CMOGuj) December 2, 2024
---विज्ञापन---
इनते वेतन में हुई 50 फीसदी की बढ़ोतरी
इस योजना के तहत राज्य के प्राइमरी स्कूलों के छात्रों को लंच के अलावा कैलोरी-प्रोटीन पौष्टिक नाश्ता दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार सालाना 617 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके साथ ही सरकार ने लंच योजना के मानद वेतन धारकों के वेतन में भी 50 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया है। राज्य में ‘मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना’ को नामाभिधान के साथ शुरू किया जाएगा। इस नई योजना के तहत राज्य के 32,277 स्कूलों के करीब 41 लाख छात्रों को स्कूल का काम शुरू होने से पहले पौष्टिक नाश्ता परोसा जाएगा।
यह भी पढ़ें: गुजरात के इस क्षेत्र को मिला नगर पालिका का दर्जा; CM भूपेन्द्र पटेल ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
सीएम भूपेन्द्र पटेल का प्लान
भूपेन्द्र पटेल की सरकार राज्य की पोषण संबंधी योजनाओं को और मजबूत करने के लिए पोषण गुजरात मिशन के तहत कवरेज का विस्तार कर रही है। इसके लिए यह पौष्टिक नाश्ता योजना शुरू किया जा रहा है। इस योजना के तहत बच्चों को नाश्ते में हरी सब्जियों से लेकर कई पौष्टिक अनाजों का नाश्ता तैराय करके दिया जाएगा।