Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: गुजरात में रफ्तार से बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन, यहां लगा पहला एस्केलेटर

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: गुजरात में अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के स्टेशनों के निर्माण का काम तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है।

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: गुजरात के अहमदाबाद से मुंबई जाने वाली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, अहमदाबाद और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। रेलवे ब्रिज और रेलवे स्टेशन पर रफ्तार के साथ काम किया जा रहा है। इस बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत गुजरात में अधिकांश नदियों पर पुल का काम लगभग पूरा हो चुका है और ट्रैक लेवलिंग का काम चल रहा है। वहीं रेलवे स्टेशन का काम भी काफी हद तक अंतिम पडाव पर है। राज्य के 8 स्टेशनों पर 48 एक्सीलेटर लगाए जाने हैं। इसमें से एक्सीलरेटर का पहला सेट आणंद में लगाया गया है। इससे बुलेट ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को एक्सीलेटर लगाए जाने जैसी सुविधा और सुरक्षा मिल सके।

आनंद बुलेट ट्रेन स्टेशन पर लगा पहला एस्केलेटर

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन (हाई स्पीड रेल कॉरिडोर) के 12 स्टेशनों पर कुल 90 ऊर्जा कुशल एस्केलेटर लगाए जाएंगे। जिसमें गुजरात के 8 स्टेशनों पर 48 एक्सीलेटर और महाराष्ट्र के 4 स्टेशनों पर 42 एक्सीलेटर लगाए जाएंगे। जिनमें से एस्केलेटर (2 नग) का पहला सेट, आनंद बुलेट ट्रेन स्टेशन पर स्थापित किया जा रहा है, जिसका उपयोग जमीन से कॉनकोर्स स्तर तक किया जाएगा। यह भी पढ़ें: गुजरात की GIFT City में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी का काम शुरू, ADIA ने जताई उम्मीद

एक्सेलेरेटर में होगी ऐसी सुविधा

यात्री सुरक्षा के लिए, एस्केलेटर में आपातकालीन स्टॉप बटन, रेलिंग में उंगलियों को फंसने से बचाने के लिए रेलिंग फिंगर गार्ड, एस्केलेटर में कपड़े और सामान को फंसने से रोकने के लिए ड्रेस गार्ड (ब्रश प्रकार के उपकरण) आदि लगाए जाएंगे।

मॉर्डन होंगे सभी बुलेट ट्रेन स्टेशन

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के सभी स्टेशनों को आधुनिक और अत्याधुनिक सुविधाओं और सूचना प्रणाली से लैस किया जाएगा। स्टेशनों पर टिकटिंग, प्रतीक्षा क्षेत्र, बिजनेस क्लास लाउंज, नर्सरी, शौचालय, सूचना बूथ, खुदरा केंद्र आदि उपलब्ध होंगे।


Topics:

---विज्ञापन---