---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat: गब्बर हिल तक बढ़ेगा अंबाजी मंदिर का परिसर, क्या है मास्टर प्लान?

गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित श्री अंबाजी माता मंदिर के परिसर को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है। मंदिर के परिसर को गब्बर हिल तक बढ़ाया जाएगा।

Author Edited By : Pooja Mishra
Updated: May 29, 2025 15:51
Gujarat Ambaji temple
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

गुजरात की भूपेन्द्र पटेल सरकार प्रदेश के विकास पर फोकस करते हुए लगातार नए-नए प्रोजेक्ट की घोषणा कर रही है। इसी के तहत बनासकांठा जिले में स्थित श्री अंबाजी माता मंदिर के परिसर को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है। दरअसल, अंबाजी मंदिर के परिसर को गब्बर हिल तक बढ़ाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर GPYVB (गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड) ने ऑनलाइन टेंडर्स निकाले हैं। टेंडर नोटिस के अनुसार, ये प्रोजेक्ट 50 साल के एक बड़े मास्टर प्लान का हिस्सा है।

---विज्ञापन---

804 करोड़ का प्रोजेक्ट

श्री अंबाजी माता मंदिर के विस्तार का ये प्रोजेक्ट का बजट 804 करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट में मंदिर परिसर का विस्तार और इसके रिडवलपमेंट का काम शामिल है। निविदा नोटिस में बताया गया है कि ये प्रोजेक्ट एक व्यापक मास्टर प्लान का हिस्सा है। इसका उद्देश्य तीर्थयात्रा के अनुभव को बेहतर बनाना और राज्य के पवित्र धार्मिक स्थलों पर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है। इसके लिए प्रोजेक्ट की प्लानिंग दो फेज में तैयार की गई है। इस प्रोजेक्ट को गुजरात सरकार और भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से पूरा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में निर्माण में आने वाला खर्च राज्य और केंद्र दोनों सरकार मिलकर उठाएंगी।

यह भी पढ़ें: गुजरात के 23 जिलों में बिजली के साथ आंधी का ऑरेंज अलर्ट, IMD ने बताया लेटेस्ट अपडेट्स

मंदिर के पास होगा विकास

इस प्रोजेक्ट के तहत अंबाजी मंदिर और गब्बर पर्वत सहित प्रमुख तीर्थ स्थलों को आध्यात्मिक गलियारे से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, एक वाहन अंडरपास, मल्टी-लेयर पार्किंग, एक होटल और पब्लिक प्लेस में प्लाजा जैसी सुविधाओं का विकास करना है। इसके साथ ही टूरिस्ट वॉकिंग कॉरिडोर भी बनाया जाएगा।

First published on: May 29, 2025 03:51 PM

संबंधित खबरें