---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात ने इस मामले में लगाई जीत की हैट्रिक; CM भूपेंद्र पटेल बोले- इसी तरह आगे बढ़ेंगे हम

Gujarat Hat-trick Victory in Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में गुजरात की झांकी ने लगातार तीसरे साल ‘पॉपुलर चॉइस’ कैटेगिरी में जनता के सबसे ज्यादा वोट हासिल किए और अपनी जीत की हैट्रिक लगाई।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jan 30, 2025 08:47
Gujarat Hat-trick Victory in Republic Day Parade

Gujarat Hat-trick Victory in Republic Day Parade: गुजरात की विकास यात्रा के दौरान एक बड़ी अचीवमेंट के साथ एक नया अध्याय जुड़ गया है। दरअसल, नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में गुजरात की झांकी ने लगातार तीसरे साल ‘पॉपुलर चॉइस’ कैटेगिरी में जनता के सबसे ज्यादा वोट हासिल किए और अपनी जीत की हैट्रिक लगाई। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के सभी नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी।

गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में गुजरात की हैट्रिक

1. 2023 में ‘क्लीन-ग्रीन एनर्जी युक्त गुजरात’ की थीम पर आधारित झांकी
2. 2024 में ‘धोरडो, वर्ल्ड बेस्ट टूरिज्म विलेज- UNWTO’ पर आधारित झांकी
3. 2025 में ‘गुजरात : आनर्तपुर से एकता नगर तक – विरासत से विकास का अद्भुत संगम’ थीम पर आधारित झांकी थी। इसके जरिए ही गुजरात लगातार तीसरी बार पॉपुलर चॉइस कैटेगिरी में देश की जनता की पहली पसंद बना।

---विज्ञापन---

इस खास मौके मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र ‘विकास भी, विरासत भी’ को गुजरात जनभागीदारी के जरिए साकार कर रहा है, जिसके साथ वह भविष्य में भी आगे बढ़ेगा।

बता दें है कि 76वें गणतंत्र पर्व की राष्ट्रीय परेड में नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अलग-अलग राज्यों और सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों एवं विभागों की 31 झांकियां प्रस्तुत की गई थीं। गुजरात राज्य के सूचना विभाग की ओर से प्रस्तुत की गई झांकी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में गुजरात के आधुनिक विकास की गाथा को प्राचीन विरासत के साथ प्रस्तुत किया गया था।

---विज्ञापन---

ऑनलाइन हुए थे वोट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से अपनाए गए अभिनव और पारदर्शी दृष्टिकोण के अंतर्गत नागरिक इस परेड में प्रस्तुत की जाने वाली विभिन्न झांकियों के लिए अपने वोट ऑनलाइन माध्यम से देकर ‘पॉपुलर चॉइस’ श्रेणी की सर्वोत्तम झांकी का चयन कर सकते हैं। इस परेड में गुजरात सरकार के सूचना विभाग की तरफ से प्रस्तुत की गई झांकी- ‘गुजरात : आनर्तपुर से एकता नगर तक – विरासत से विकास का अद्भुत संगम’ को जनता ने सबसे अधिक वोट दिए हैं। बड़ी संख्या में वोटिंग के साथ गुजरात की झांकी पॉपुलर चॉइस श्रेणी में लगातार तीसरे वर्ष प्रथम स्थान पर रही है।

2023 से शुरू हुई जीत की परंपरा

गुजरात की झांकी ने पॉपुलर चॉइस श्रेणी अवॉर्ड में अव्वल रहने की परंपरा 2023 के 74वें गणतंत्र दिवस परेड से शुरू की है। उस परेड में राज्य सरकार ने ‘क्लीन-ग्रीन एनर्जी युक्त गुजरात’ की थीम पर आधारित झांकी में प्रधानमंत्री के रिन्यूएबल के अधिकतम उपयोग के आह्वान को साकार करने में गुजरात की पहल को प्रस्तुत किया गया था।

वहीं पिछले साल 2024 के 75 गणतंत्र पर्व की राष्ट्रीय परेड में गुजरात द्वारा प्रस्तुत ‘धोरडो, वर्ल्ड बेस्ट टूरिज्म विलेज- UNWTO’ विषय पर आधारित झांकी को भी पॉपुलर चॉइस श्रेणी में पहला स्थान मिला था। इतना ही नहीं, सर्वश्रेष्ठ झांकी के लिए निर्णायकों के पैनल-जूरी की चॉइस में भी गुजरात की इस झांकी ने 2024 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।

गुजरात की झांकी ने जीता देश का दिल

इसी परंपरा में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए गुजरात की झांकी ने 76वें गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान हासिल कर हैट्रिक लगाने का गौरव प्राप्त किया है। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास’ शीर्षक के अंतर्गत गुजरात की ओर से प्रस्तुत की गई झांकी ने सही मायनों में न केवल राज्य, बल्कि राष्ट्र की सांस्कृतिक धरोहर और विकास के अभूतपूर्व संमिश्रण को अत्यंत प्रभावशाली तरीके से साकार किया।

गुजरात की झांकी में 12वीं सदी के वडनगर यानी आनर्तपुर के सोलंकी कालीन ‘कीर्ति तोरण’ से लेकर 21वीं सदी का अजूबा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ रक्षा, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में राज्य की ‘आत्मनिर्भरता’ को प्रदर्शित करती विभिन्न विकास परियोजनाओं- सी-295 एयरक्राफ्ट उत्पादन यूनिट, सेमीकंडक्टर चिप और उससे जुड़े विभिन्न उपकरणों और अटल ब्रिज आदि का प्रभावशाली निदर्शन किया गया था।

कैसी थी गुजरात की झांकी?

राज्य की झांकी के अगले हिस्से में सोलंकी काल में निर्मित वडनगर स्थित 12वीं सदी का गुजरात का सांस्कृतिक प्रवेशद्वार कहा जाने वाला ‘कीर्ति तोरण’, जबकि अंत में 21वीं सदी की शान, 182 मीटर ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को दर्शाया गया, जो दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। गुजरात की इस झांकी को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पारंपरिक, लेकिन अर्वाचीन दोहे के साथ राज्य के जोशीले मणियारा रास को जीवंत नृत्य के साथ प्रस्तुत किया गया था।

गुजरात के पारंपरिक लोक नृत्य मणियारा रास को विभिन्न राज्यों के झांकी कलाकारों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता में भी तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। गुजरात की इस झांकी और समग्र प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया था और कर्तव्य पथ पर आकर्षण का केंद्र बन गई थी।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 30, 2025 08:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें