गुजरात सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए हर एक सेक्टर पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इसी के तहत राज्य में रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर भी बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है। गुजरात में फिलहाल 4 सोलर पार्क चालू हैं, जिनके मैनेजमेंट और इंप्लीमेंटेशन के लिए GPCL (गुजरात पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) नोडल एजेंसी के रूप में काम कर रही है। इन चारों सोलर पार्क से GPCL ने 2023-24 में 627.34 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस बात की जानकारी गुजरात विधानसभा सत्र में प्रस्तुत रिपोर्ट में दी गई है।
🌞 𝗦𝗼𝗹𝗮𝗿𝗶𝘂𝗺 𝗚𝗿𝗲𝗲𝗻 𝗘𝗻𝗲𝗿𝗴𝘆 𝗟𝗶𝗺𝗶𝘁𝗲𝗱 has successfully solarized 𝗛𝗶𝗺𝗺𝗮𝘁𝗻𝗮𝗴𝗮𝗿 𝗧𝗼𝘄𝗻 𝗛𝗮𝗹𝗹, 𝗚𝘂𝗷𝗮𝗿𝗮𝘁, with a 125𝗞𝗪 𝗿𝗼𝗼𝗳𝘁𝗼𝗽 𝘀𝗼𝗹𝗮𝗿 𝘀𝘆𝘀𝘁𝗲𝗺! This project will 𝗿𝗲𝗱𝘂𝗰𝗲 120–140 𝘁𝗼𝗻𝘀 𝗼𝗳 𝗖𝗢₂ 𝗲𝗺𝗶𝘀𝘀𝗶𝗼𝗻𝘀,… pic.twitter.com/e2NNfQ9h7M
---विज्ञापन---— Solarium Green Energy (@solarium_green) March 29, 2025
GPCL की रिपोर्ट
गुजरात विधानसभा सत्र में GPCL की 2023-24 की रिपोर्ट पेश की गई। GPCL की रिपोर्ट में अलग-अलग एनर्जी प्रोजेक्ट के प्लान बनाने और उन पर काम शुरू करने से लेकर इससे जुड़ी जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि GPCL ने 2023-24 में 627.34 करोड़ रुपये की कमाई की, जो 2022-23 में 571.69 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा पिछले साल 155.67 करोड़ रुपये की तुलना में 163.70 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: गुजरात के भड़भूत बैराज प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा अपडेट; मुख्यमंत्री ने बताया कब तक पूरा होगा काम
इन 4 शहरों में पार्क
रिपोर्ट के अनुसार, बनासकांठा के चरंका में गुजरात सोलर पार्क में 36 डेवलपर्स हैं, जिनकी संयुक्त सोलर पार्क की क्षमता 730 मेगावाट है। वहीं धोलेरा में अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क है, जहां सरकार ने 1,000 मेगावाट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। अब तक इस पार्क में 300 मेगावाट चालू हो चुका है। इस बीच बनासकांठा के वाव तालुका में राघनेस्दा अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क 700 मेगावाट क्षमता के साथ पूरी तरह चालू है। जीपीसीएल ने इन साइटों पर सभी जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, जल आपूर्ति और विद्युतीकरण कार्य पूरे कर लिए हैं।