केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में अलग-अलग विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर अमित शाह ने एससी और सेठ डी को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा गोजरिया में सम्मानित किया गया। एम. पब्लिक ट्रस्ट द्वारा संचालित के.के. पटेल एवं मधुबेन के. पटेल नर्सिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। शाह ने कॉलेज परिसर का दौरा किया और उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। अहमदाबाद नगर निगम और गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 1593 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं, जिनमें पल्लव ब्रिज का उद्घाटन भी शामिल है।
Gujarat: Amit Shah inaugurates, lays foundation stone for 94 development projects worth Rs 1,593 cr
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/uhobWCxxN8#Gujarat #AmitShah #dDevelopmentalProjects pic.twitter.com/eFOTwZUy0B
— ANI Digital (@ani_digital) May 18, 2025
---विज्ञापन---
नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण
इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज गोजरिया में 3700 वर्ग मीटर क्षेत्र में बीएससी नर्सिंग सहित अन्य सुविधाओं से सुसज्जित नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण हुआ है, गर्ल्स हॉस्टल का कार्य प्रगति पर है और कैंसर अस्पताल भी शुरू होने वाला है। आने वाले समय में गोजरिया के आसपास रहने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी, गरीब परिवारों को इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा, वे यहां आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकेंगे और मुफ्त में इलाज कराकर अपने घर जा पाएंगे।
आज नारणपुरा में अहमदाबाद नगर निगम के ₹735 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
जल वितरण स्टेशन, सब्जी मंडी, प्लेग्राउंड, उद्यान और ओवरब्रिज संबंधी ये कार्य क्षेत्रवासियों के जीवन स्तर को नई ऊँचाई देंगे। साथ ही, पीएम आवास और झुग्गी पुनर्वास योजना के लाभार्थियों… pic.twitter.com/KYYZvrMtt6
— Amit Shah (@AmitShah) May 18, 2025
देश के 60 करोड़ नागरिकों के पास आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का कार्ड है। मोदी जी ने 75 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक के लिए पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कर दिया है। नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत, फिट इंडिया, हर घर जल, शौचालय निर्माण, मिशन इन्द्रधनुष, पोषण अभियान और आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से देश के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने का परिणामोन्मुखी प्रयास किया है।
पल्लव ब्रिज को देखकर खुशी हुई- अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं खुद अहमदाबाद के नारणपुरा क्षेत्र में 40 सालों तक रहा हूं। आज इस विशाल पल्लव ब्रिज को देखकर मेरे हृदय को खुशी हुई। आज एक ही कार्यक्रम में लोगों को 1550 से अधिक विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए अहमदाबाद नगर निगम और मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हैं।
मोदी सरकार बेहतर और उन्नत कनेक्टिविटी से ‘विकसित भारत’ के निर्माण को गति दे रही है। आज अहमदाबाद के पल्लव–प्रगतिनगर वासियों को ₹116 करोड़ की लागत से निर्मित फ्लाईओवर की सौगात दी। यह फ्लाईओवर क्षेत्र में न केवल यातायात और परिवहन को गति देगा, बल्कि व्यापार, उद्योग और रोजगार को भी… pic.twitter.com/fYUOeeroj6
— Amit Shah (@AmitShah) May 18, 2025
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अगर हम ‘एक नागरिक एक वृक्ष’ का संकल्प लें तो अहमदाबाद में ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव आधा रह जाएगा। यदि अहमदाबाद के 15 से 25 वर्ष की आयु के युवा प्रधानमंत्री की ‘एक पद मान के नाम’ योजना के तहत पेड़ लगाते हैं और उनका पालन-पोषण करते हैं, तो वे न केवल अपनी माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर सकते हैं, बल्कि धरती माता के प्रति अपना ऋण भी चुका सकते हैं। प्रत्येक सोसायटी में 15 से 50 पेड़ लगाने का संकल्प लिया जाना चाहिए। एएमसी ने एक वर्ष में 40 लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया है, उन्होंने नागरिकों से भी इस संकल्प में शामिल होने की अपील की।
आतंकवादियों को मिला मुंहतोड़ जवाब
पहलगाम आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए केंद्रीय मंत्री ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना की प्रशंसा की और कहा कि पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता से किया वादा पूरा किया और 9 आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने में सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पीओके तक ही सीमित थे, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना पाकिस्तानी सीमा में 100 किलोमीटर अंदर तक गई और आतंकवादियों का सफाया कर दिया।
देश के वीर जवानों ने अपने पराक्रम से #OperationSindoor को आतंक के खात्मे का पर्याय बनाया है। इस ऑपरेशन की ऐतिहासिक सफलता पर जवानों के सम्मान में गांधीनगर लोकसभा में आयोजित तिरंगा यात्रा से लाइव…#TirangaYatra https://t.co/VQueGIO6SK
— Amit Shah (@AmitShah) May 18, 2025
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों का सफाया करने के अलावा, पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने का भी बड़ा काम किया गया। आज दुनिया के सामने यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान में आतंकवादी अड्डे स्थित हैं और यह वह देश है जो आतंकवाद को बढ़ावा देता है। भारतीय सेना के पराक्रम, तैयारी और मारक क्षमता के साथ-साथ प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज विश्व के युवा इंटरनेट पर ब्रह्मोस मिसाइल के बारे में खोज कर रहे हैं, जिसे भारत ने ही भारत में बनाया है।
रक्षा क्षेत्र के साथ-साथ अर्थव्यवस्था में भी मजबूत नींव
अमित शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीन बातें साफ कर दी हैं, सिंधु का जल और रक्त एक साथ नहीं बह सकते, व्यापार और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते और भारत अब केवल पीओके और आतंकवाद के खात्मे की बात करेगा। आज देश की 140 करोड़ जनता प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, देश की सेनाओं के पराक्रम और तत्परता तथा गुप्तचर एजेंसियों की सटीक खुफिया सूचनाओं की प्रशंसा कर रही है। गुजरात के लिए इससे भी अधिक गर्व की बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के बेटे हैं।
#OperationSindoor से पाकिस्तान की सेना और आतंकवाद का गठबंधन एक्सपोज हो गया।
ઓપરેશન સિંદૂર થી પાકિસ્તાની સેના અને આતંકવાદ વચ્ચેના ગઠબંધનનો પર્દાફાશ થયો છે. pic.twitter.com/AyOYAkCaIM
— Amit Shah (@AmitShah) May 18, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भी देश में सीमाओं की सुरक्षा और संरक्षण के बारे में इतिहास लिखा जाएगा, ऑपरेशन सिंदूर को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर देश की मातृशक्ति को दिया गया सबसे बड़ा सम्मान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले 11 वर्षों में रक्षा क्षेत्र के साथ-साथ अर्थव्यवस्था में भी मजबूत नींव रखी है।
स्वदेशी निर्मित ‘ब्रम्होस’ ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया।
સ્વદેશી નિર્મિત ‘બ્રહ્મોસ’ એ પાકિસ્તાની એરબેઝને તબાહ કરી નાખ્યું . pic.twitter.com/G1EAa2tjIQ
— Amit Shah (@AmitShah) May 18, 2025
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में विकास को लगातार प्राथमिकता दी गई है। आज का अहमदाबाद मेट्रोपॉलिटन सिटी डेवलपमेंट फेस्टिवल उसी दिशा में एक और कदम है। आज अहमदाबाद के नागरिकों को 1000 रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि 1593 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के ठेके दिए गए हैं, जिससे छोटे से छोटे व्यक्ति, शहर और कस्बों को विकास की मुख्यधारा में लाने का वादा पूरा हो रहा है।
गुजरात में सड़कों का जाल बिछा
इस संदर्भ में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी द्वारा शुरू की गई विकास की राजनीति के आधार पर अहमदाबाद के नागरिकों को यह उपहार मिला है। हम सभी इस बात से परिचित हैं कि नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने से पहले गुजरात की स्थिति कैसी थी। गुजरात में बिजली की व्यवस्था नहीं थी, किसान बरसात के मौसम में बिजली के लिए गुहार लगाते थे, नरेन्द्र मोदी ने गुजरात को उस स्थिति से बाहर निकाला है। आज गुजरात में 24 घंटे बिजली मिलती है। उन्होंने कहा कि पूरे गुजरात में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है और नर्मदा का पानी आज कच्छ तक पहुंचाया जा रहा है।
અમદાવાદના અંકુર, શાસ્ત્રીનગર, પ્રગતિનગર સહિતના વિસ્તારના નાગરિકો માટે આ ફલાયઓવર ખૂબ મહત્ત્વનો બની રહેશે. રોજિંદા પરિવહનમાં સુગમતા, ઝડપ અને ઇંધણની બચત આ ફ્લાયઓવરના લીધે થશે. https://t.co/4UFaJvbmCW
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) May 18, 2025
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि देश के हर नागरिक के सिर पर पक्की छत हो, इसलिए उन्होंने देश में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत गुजरात में 13 लाख से अधिक घर बनाए गए हैं। अहमदाबाद में अमित शाह के हाथों 3501 और मकान आवंटित किए जा रहे हैं, जो हम सबके लिए गर्व की बात है।
भूपेन्द्र पटेल ने आगे कहा कि लोगों को उनके कौशल और कड़ी मेहनत के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न ग्रामोद्योग योजनाओं के तहत मशीनरी और टूलकिट वितरित किए गए हैं। इसके साथ ही अहमदाबाद नगर निगम में 700 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पाने वाले युवाओं को बधाई दी।
ये भी पढ़ें- गुजरात में दो बड़े प्रोजेक्ट का काम शुरू, GSRDC ने दिया DPR को लेकर बड़ा अपडेट