---विज्ञापन---

कहीं बटर-घी नकली तो नहीं? त्योहारों में मिलावटखोरों से रहें सावधान, रेड में पकड़ा गया 2.50 लाख का सामान

Fake Ghee Butter Medicine Factory Busted गुजरात में फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट के साथ नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है पिछले चौबीस घंटे में ही हजारो किलो नकली घी और लाखो रूपये की नकली एंटी बायोटिक दवाये जप्त की है। 

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 27, 2023 16:14
Share :

Thakur Bhupendra Singh 

Fake Ghee Butter Medicine Factory Busted: त्योहारों के इस मौसम में मिलावट खोरी किस हद तक पैर पसार चुकी है ये कहना मुश्किल है। नकली चीज, पनीर बटर मसाला के बाद अब कहीं नकली घी पकड़ा जा रहा है तो कहीं नकली दवाओं के गोदाम फर्जीवाडे सामने आ रहे है। गुजरात में फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट के साथ नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है पिछले चौबीस घंटे में ही हजारो किलो नकली घी और लाखो रूपये की नकली एंटी बायोटिक दवाये जप्त की गई है। ताजा मामले में कल रात ही बनासकांठा के डिसा में अखाद्य घी बनाने की पूरी फैक्ट्री पकड़ी गई इस फैक्ट्री में शुद्ध गाय के घी के डिब्बे में शाश्वत, परेवा, शुख, शुभ नाम से घी पैकिंग करते थे।

---विज्ञापन---

इस फैक्ट्री से मिला इतना घी

फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने 25 बक्सों से 4700 पाउच समेत 2.48 लाख का सामान जब्त किया गया। वहीं जबकि सूरत में ओलपाड जीआईडीसी की हनी इंडस्ट्रियल एस्टेट के एक गोदाम में जिले की एलसीबी और पैरोल फर्लो स्क्वाड ने संयुक्त छापेमारी कर 50 लाख से अधिक कीमत का 8000 किलो से ज्यादा मिलावटी घी जब्त किया गया। राज्य के फूड एंड ड्रग्स विभाग ने हिम्मत नगर में छापेमारी कर नकली एंटी बायोटिक दवाओं का एक बड़ा जत्था जप्त किया है, हिम्मत नगर की आशापुरा मेडिकल एजेंसी और स्वामीनारायण मेडिकल एजेंसी के गोडाउन में छापे के दौरान गर्भपात के लिए उपयोग की जाने वाली दवाओं के साथ नकली एंटीबायोटिक दवाये जप्त की गई जिनकी कीमत 37 लाख बताई जा रही है

कुछ दिन पहले भी की थी छापेमारी

कुछ दिन पहले ही एमएमसी के स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारीकर बटर के गोडाउन से  6 लाख किलो नकली चीज पकडा था। वहीं  फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने 17 लाख की नकली दवायें जप्त की थी। फैक्ट्री में दवा की जगह चूना इस्तेमाल किया जाता था। मिलावटखोर कुछ पैसे के लालच में जनता की जान से खिलवाड़ कर रहे है,एक तरफ मुनाफाखोर आपको खाने पीने में मिलावटी सामान के जरिए जहर बेच रहे है और उसके इलाज के लिए आप जो दवा लेंगे वो भी नकली मिलेगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Oct 27, 2023 04:14 PM
संबंधित खबरें