Gujarat CM Bhupendra Patel: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की तरफ से अमरेली जिले के धारी क्षेत्र के लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है। दरअसल, राज्य सरकार द्वारा धारी क्षेत्र को नगर पालिका का दर्जा दिया गया है। सीएम भूपेन्द्र पटेल ने ये अहम फैसला पर्यटन विकास के उद्देश्य से लिया है और धारी ग्राम पंचायत को नगर निगम का दर्जा देने के फैसले को मंजूरी दी है। इसी के साथ अब राज्य में कुल नगर पालिकाओं की संख्या 160 हो गई है।
इन गांवों को मिलाकार बनेगी धारी नगर पालिका
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत में धारी के आसपास आने वाले मपारा, हरिपारा, वेकरियापारा, नवापारा-लाइनपारा समूह ग्राम पंचायतों को मिलाकर धारी नगर पालिका बनाएगी जाएगी। मालूम हो कि अमरेली जिले का धारी अंबार्डी सफारी पार्क और प्राचीन गलधारा खोडियार माता मंदिर से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इतना ही नहीं, धारी में गिर पूर्वी अभयारण्य और वन क्षेत्र भी है और यहां साल भर बड़ी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं।
इस वजह से मिला नगर पालिका का दर्जा
सीएम भूपेन्द्र पटेल ने पर्यटन विकास के उद्देश्य से नगर पालिका का दर्जा देने का निर्णय लिया है जिससे अंबार्डी सफारी पार्क और गिर पूर्व अभयारण्य क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी और स्थानीय रोजगार के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक जीवन में भी सुधार होगा। इतना ही नहीं, चूंकि धारी तालुका के लगभग 25 गांव वन क्षेत्र में हैं, इसलिए नगर पालिका की संरचना में यह भी मंशा है कि जंगल में आग लगने पर समय पर इस नगर पालिका द्वारा अग्निशमन और अग्निशमन सेवाएं आसानी से प्रदान की जा सकें।
यह भी पढ़ें: सूरत में भाजपा की महिला नेता ने किया सुसाइड; परिजनों को हत्या का अंदेशा
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
नगर पालिका का दर्जा मिलने से इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा तथा बढ़ावा मिलेगा तथा नगर पालिका की नागरिकोन्मुख सुविधाओं से लोगों के जीवन-यापन में सुगमता भी बढ़ेगी। यह धारी नगर पालिका प्रदेश की 160वीं नगर पालिका बनेगी। वर्तमान में ‘ए’ वर्ग की 22, ‘बी’ वर्ग की 30, ‘ए’ वर्ग की 60 तथा ‘डी’ वर्ग की 42, कुल मिलाकर 159 नगर पालिकाएं कार्यरत हैं। अब इस नई ‘डी’ श्रेणी की नगर पालिका में धारी नगर पालिका भी जुड़ जाएगी।
दो ग्राम पंचायतों को ईडर नगर पालिका में विलय
सीएम भूपेन्द्र पटेल ने एक और फैसला लेते हुए जवानपुरा-सादतपुरा गांव और सोसायटी क्षेत्र को साबरकांठा की ईडर नगर पालिका में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। ईडर की जनता जनार्दन की लंबे समय से चली आ रही मांग पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और इन दोनों ग्राम पंचायतों को ईडर नगर पालिका में विलय करने का निर्णय लिया। इसके परिणामस्वरूप, जैसे-जैसे ईडर शहर का क्षेत्रफल बढ़ा, टी.पी. योजना या विकास योजना को आसानी से पूरा किया जा सकेगा और पूरे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।