---विज्ञापन---

बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट में लगे कर्मचारियों ने 400 लीटर डीजल किया चोरी, मालिक को कई दिनों से दे रहे थे चकमा

bullet train project Workers theft 400 litre: गुजरात में बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट में लगे कर्मचारियों ने 400 लीटर डीजल चोरी कर लिया। इस संबंध में पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By : khursheed | Updated: Dec 19, 2023 23:21
Share :
बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट में लगे कर्मचारियों ने 400 लीटर डीजल किया चोरी, मालिक को कई दिनों से दे रहे थे चकमा

Bullet train project Workers theft 400 litre: गुजरात के वडोदरा में मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (एमएएचएसआर) की कंस्ट्रक्शन साइट पर काम जारी है, जो बुलेट ट्रेन के नाम से सभी फेमस है। यहां पर काम करने वाले सात ड्राइवरों ने 400 लीटर डीजल चुरा लिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को जब पता चला है कि  डीजल की चोरी हो रही है तो उन्होंने पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में जांच की तो सामने आया कि पंड्या ब्रिज के पास कंस्ट्रक्शन साइट पर काम में लगे सात ड्राइवरों ने डीजल की चोरी की है। सयाजीगंज पुलिस ने सोमवार को आरोपियों गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के टीपू खान, फारूक खान पठान, अभिषेक शुक्ला, नजीर खान और प्रदीप कुमार रामप्रसाद बेलवानिया के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के हरे कृष्ण राम दुलारे यादव, बिहार के मुकेश यादव और वडोदरा के भोला यादव के रूप में की है।

---विज्ञापन---

डीजल की कीमत 36, 000 हजार रुपए बताई जा रही

एफआईआर के मुताबिक, मशीनों को पट्टे पर लिया गया था लेकिन उनमें डीजल भरने की जिम्मेदारी एलएंडटी थी। इस दौरान क्रेन के सात ड्राइवरों ने तेजी से डीजल खत्म होने की शिकायत की थी। इसलिए डीजल चोरी के बारे में पता नहीं चल पाया कि चोरी किसने की है। इसके बाद एक हफ्ते तक नजर रखी गई कि आखिर इतनी तेजी से डीजल क्यों खत्म हो रहा है। इसके बाद क्रेन के ड्राइवर सर्विस के लिए क्रेन को एक पार्क में ले गए। जहां पर उन्होंने क्रेनों से 400 डीजल चोरी कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को 400 लीटर डीजल के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत 36, 000 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 381 और 114 के तहत मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: Diamond Bourse: दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स कैसा दिखता है आसमान से, Video

ये भी पढ़ें: 4500 से ज्यादा ऑफिस…आकार में पेंटागन से बड़ी, जानें दुनिया की सबसे बड़ी इमारत ‘सूरत डायमंड बोर्स

ये भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन का सपना होगा साकार, साबरमती मल्टी मॉडल ट्रांसिट हब पूरी तरह से बनकर तैयार

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Dec 19, 2023 11:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें