Bullet train project Workers theft 400 litre: गुजरात के वडोदरा में मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (एमएएचएसआर) की कंस्ट्रक्शन साइट पर काम जारी है, जो बुलेट ट्रेन के नाम से सभी फेमस है। यहां पर काम करने वाले सात ड्राइवरों ने 400 लीटर डीजल चुरा लिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को जब पता चला है कि डीजल की चोरी हो रही है तो उन्होंने पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में जांच की तो सामने आया कि पंड्या ब्रिज के पास कंस्ट्रक्शन साइट पर काम में लगे सात ड्राइवरों ने डीजल की चोरी की है। सयाजीगंज पुलिस ने सोमवार को आरोपियों गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के टीपू खान, फारूक खान पठान, अभिषेक शुक्ला, नजीर खान और प्रदीप कुमार रामप्रसाद बेलवानिया के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के हरे कृष्ण राम दुलारे यादव, बिहार के मुकेश यादव और वडोदरा के भोला यादव के रूप में की है।
Seven hydra cranes drivers, deployed at the construction site of the Mumbai-Ahmedabad High Speed Rail Corridor (MAHSR) near Pandya bridge in Vadodara city, were arrested by the Sayajigunj police on Monday for alleged theft of 400 litre of diesel worth Rs 36,000.#Bullettrain pic.twitter.com/5cRuYge8cv
— Khursheed Baig (@khursheed_09) December 19, 2023
---विज्ञापन---
डीजल की कीमत 36, 000 हजार रुपए बताई जा रही
एफआईआर के मुताबिक, मशीनों को पट्टे पर लिया गया था लेकिन उनमें डीजल भरने की जिम्मेदारी एलएंडटी थी। इस दौरान क्रेन के सात ड्राइवरों ने तेजी से डीजल खत्म होने की शिकायत की थी। इसलिए डीजल चोरी के बारे में पता नहीं चल पाया कि चोरी किसने की है। इसके बाद एक हफ्ते तक नजर रखी गई कि आखिर इतनी तेजी से डीजल क्यों खत्म हो रहा है। इसके बाद क्रेन के ड्राइवर सर्विस के लिए क्रेन को एक पार्क में ले गए। जहां पर उन्होंने क्रेनों से 400 डीजल चोरी कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को 400 लीटर डीजल के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत 36, 000 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 381 और 114 के तहत मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: Diamond Bourse: दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स कैसा दिखता है आसमान से, Video
ये भी पढ़ें: 4500 से ज्यादा ऑफिस…आकार में पेंटागन से बड़ी, जानें दुनिया की सबसे बड़ी इमारत ‘सूरत डायमंड बोर्स
ये भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन का सपना होगा साकार, साबरमती मल्टी मॉडल ट्रांसिट हब पूरी तरह से बनकर तैयार