Gujarat Government Big Announcement: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने प्रयागराज के लिए और बसें चलाने का फैसला लिया है। महाकुंभ के लिए राज्य सरकार 5 और बसें शुरू करेगी। बता दें, 4 फरवरी से प्रयागराज के लिए 5 और बसें चलाई जाएंगी। सूरत से 2 बसें रवाना होंगी।
राज्य सरकार ने गुजरात से प्रयागराज तक और अधिक बसें चलाने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार महाकुंभ के लिए 5 अतिरिक्त बसें चलाएगी। सूरत से 2, अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट से 1-1 बसें होंगी। टिकट शाम 5 बजे से बुक किए जा सकेंगे। बुकिंग एसटी कॉर्पोरेशन की वेबसाइट से की जा सकती है।
ये होगा टूरिस्ट पैकेज
- अहमदाबाद से 7,800 रुपये का पैकेज
- सूरत से 8,300 रुपये का पैकेज
- वडोदरा से 8,200 रुपये का पैकेज
- राजकोट से 8,800 रुपये का पैकेज
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने के लिए गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए इस सेवा का दायरा बढ़ाने का फैसला किया है। दिनांक 04/02/2025 से 5 नई बसें (अहमदाबाद से 1, सूरत से 2, वडोदरा से 1 और राजकोट से 1) शुरू की जाएंगी। सूरत और राजकोट से शुरू होने वाली बसों में पहली और तीसरी रात के लिए बारां (एमपी बॉर्डर) में रहने की व्यवस्था होगी। इसलिए, अहमदाबाद और वडोदरा से नई शुरू की गई बसों के लिए पहली और तीसरी रात की आवास व्यवस्था शिवपुरी (Madhya Pradesh) में की जाएगी।
ગુજરાતના શ્રધ્ધાળુઓને પ્રયાગરાજ મહાકુંભમાં આસ્થાની પવિત્ર ડુબકી માટે મુખ્યમંત્રી શ્રી @Bhupendrapbjp ના માર્ગદર્શન માં રાજ્ય સરકાર દ્વારા આ સેવાનો વ્યાપ વધારવા નિર્ણય લેવામાં આવેલ છે.
---विज्ञापन---•તા: ૦૪/૦૨/૨૦૨૫ થી નવીન ૫ બસો (અમદાવાથી વધુ ૧, સુરતથી ૨, વડોદરાથી ૧ અને રાજકોટથી ૧ બસ) શરુ… pic.twitter.com/WbCG3wx309
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) February 2, 2025
कब कर सकते हैं बुक
सभी 5 नई बसों के लिए यात्रियों को प्रयागराज में अपने ठहरने की व्यवस्था खुद करनी होगी। प्रति व्यक्ति पैकेज, अहमदाबाद से 7800 रुपये, सूरत से 8300 रुपये, वडोदरा से 8200 रुपये और राजकोट से 8800 रुपये निर्धारित की गई है। इस नई बस की ऑनलाइन बुकिंग आज 02/02/2025 को शाम 5 बजे से एसटी कॉर्पोरेशन की वेबसाइट http://gsrtc.in पर उपलब्ध होगी।
प्रयागराज में महाकुंभ का आज 21वां दिन है। श्रद्धालु सुबह से ही संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। आज वसंत पंचमी के अवसर पर तीसरे अमृत स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं। गौरतलब है कि मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में हुई त्रासदी के बाद सिस्टम अलर्ट मोड पर है। श्रद्धालुओं को जगह-जगह बैरिकेडिंग कर आगे बढ़ाया जा रहा है।
श्रद्धालुओं की भीड़ एक जगह पर जमा न हो इसके लिए सभी सुविधाएं जुटाई गई हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है तथा आवागमन के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में संगम घाट का निरीक्षण किया। पहले उन्होंने हेलीकॉप्टर से और बाद में संगमघाट जाकर यह टैग हासिल किया। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद की ये रोड बनेगी 6 लेन, कब पूरा होगा काम; जानें प्रोजेक्ट की पूरी डिटेल