Anant Ambani-Radhika Merchant wedding Jamnagar Temples: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी समारोह गुजरात के जामनगर में एक मार्च से तीन मार्च तक चलेगा। अनंत और राधिका की शादी से पहले अंबानी परिवार ने जामनगर में 14 मंदिरों का निर्माण कराया है, जिनकी नक्काशी और सुंदरता देखते ही बनती है।
रिलायंस फाउंडेशन ने जारी किया मंदिर का वीडियो
रिलायंस फाउंडेशन ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें मंदिरों की झलक दिखाई देती है। इस वीडियो में फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरमैन नीता अंबानी और मंदिर को बनाने वाले कलाकार भी दिखाई देते हैं। इस मंदिर का निर्माण भारतीय विरासत, परंपरा और संस्कृति को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के नीता अंबानी के दृष्टिकोम यानी विजन को दर्शाती है।
An Auspicious Beginning
Ushering in Anant Ambani and Radhika Merchant's much-awaited wedding, the Ambani family has facilitated the construction of new temples within a sprawling temple complex in Jamnagar, Gujarat.
Featuring intricately carved pillars, sculptures of Gods and… pic.twitter.com/lGurPLiOdf
— Reliance Foundation (@ril_foundation) February 25, 2024
मंदिर के निर्माण में जुटे विभिन्न समुदायों के लोग
मंदिर के निर्माण में कई लोग जुटे, जिसमें विभिन्न समुदायों और अलग-अलग मजहब के लोग शामिल हैं। इन्हें देखकर लगता है कि सारा हिंदुस्तान जुड़ा हुआ है। वीडियो में नीता अंबानी सभी को ‘जय श्री कृष्ण’ कहकर अभिवादन करती हैं। वे लोगों से कहती हैं कि अगर एक बार मंदिर का निर्माण हो जाएगा तो आप लोगों को बहुत आनंद आएगा।
शादी समारोह का मुख्य आकर्षण रहेंगे मंदिर
रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से कहा गया है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की शुरुआत करते हुए अंबानी परिवार ने गुजरात के जामनगर में एक विशाल मंदिर परिसर में नए मंदिरों का निर्माण कराया है। मंदिर में जटिल नक्काशीदार खंभे, देवी-देवताओं की मूर्तियां और भित्तिचित्र शैली की पेंटिंग लगी हुई हैं। यह मंदिर परिसर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को दर्शाती हुई शादी समारोह का मुख्य आकर्षण रहेगा।
यह भी पढ़ें: Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी का कार्ड लीक, 3 दिन चलेगा अंबानी परिवार में जश्न
मेहमानों को भेंट किए जाएंगे पांरपरिक स्कार्फ
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आने वाले मेहमानों को गुजरात के कच्छ और लालपुर की महिला कारीगरों द्वारा बनाए गए पारंपरिक स्कार्फ भेंट की जाएगी। अनंत और राधिका ने जनवरी 2023 में मुंबई में परिवार के निवास एंटीलिया में एक पारंपरिक समारोह में सगाई की।
यह भी पढ़ें: Anant Ambani in kashi: सगाई के बाद बाबा काशी विश्वनाथ के धाम पहुंचे अनंत अंबानी, देखें Video