---विज्ञापन---

गुजरात

अहमदाबाद में घर में मिले 5 शव, जहरीला पदार्थ खाकर पांचों ने किया सुसाइड

Ahmedabad Family Suicide: गुजरात के अहमदाबाद में एक परिवार ने सुसाइड कर ली है। परिवार के 5 सदस्य घर में ही मृत अवस्था में मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सुसाइड करने के कारण पता नहीं चले हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 20, 2025 11:19
Ahmedabad News | Family Suicide | Gujarat
3 बच्चों के साथ सुसाइड करने वाले पति-पत्नी।

Ahmedabad Family Suicide: गुजरात के अहमदाबाद में एक परिवार के सदस्यों ने सुसाइड कर ली है। पांचों के शव घर में ही मिले और पांचों ने जहरीला पदार्थ निगलकर सुसाइड किया है। मृतकों में पति-पत्नी और उनके 3 बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सुसाइड करने के कारण अभी तक पता नहीं चल पाए हैं। वहीं मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने सुसाइड का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:लखनऊ में घर से मिले 3 शव, मृतकों में कपड़ा व्यापारी, पत्नी और नाबालिग बेटी शामिल

---विज्ञापन---

मृतकों में 2 बेटियां और बेटा शामिल

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, फोरेंसिक टीम ने मौका-ए-वारदात से सबूत जुटा लिए हैं। मृतकों की पहचान 34 साल के विपुल कांजीभाई वाघेला (देवी पूजक), 26 साल की सोनल विपुलभाई वाघेला, 11 साल की करीना उर्फ सिमरन विपुलभाई वाघेला, 8 साल के मयूर विपुलभाई वाघेला और 5 साल की प्रिंस विपुलभाई वाघेला के रूप में हुई। परिवार मूल रूप से धोलका के बरकोठा इलाके के देवी पूजक वास का रहने वाला था और वर्तमान में बागोदरा बस स्टेशन के पास किराए के मकान में रह रहा था।

यह भी पढ़ें:8 साल में 800000 पुरुषों ने लगाया मौत को गले, क्या वाकई पार्टनर से प्रताड़ित हैं पुरुष? क्या कहते हैं आंकड़े

---विज्ञापन---

आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार

मृतक विपुलभाई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। विपुल वाघेला के साले ने बताया कि विपुल ने आर्थिक तंगी के चलते परिवार के साथ सुसाइड करने का कदम उठाया होगा। विपुल ने लोन लिया हुआ था, जिसकी किश्त भरने को लेकर वह दबाव में रहता था। आज सुबह जब परिवार नजर नहीं आया तो पड़ोसियों ने उनको जानकारी दी। उन्होंने मौके पर आकर पड़ोसियों के साथ मिलकर जबरन घर के गेट खोले तो अंदर पांचों के शव मिले। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें:डिप्टी कलेक्टर बहन और मां के साथ मृत मिले IRS अफसर, केरल पुलिस को सुसाइड का शक

आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

विपुल के साले ने बताया कि सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने ही 108 एंबुलेंस को बुलाकर पांचों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बागोदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। अहमदाबाद ग्रामीण के SP, धंधुका डिवीजन के ASP एलसीबी पीआई, एसओजी पीआई और FSL के अधिकारियों समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

First published on: Jul 20, 2025 10:57 AM

संबंधित खबरें