अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां हिट एंड रन मामले में गिरफ्तार आरोपी रोहन सोनी को कोर्ट में लाया गया। दरअसल, शहर के झांसी की रानी सर्किल के पास एक घातक कार दुर्घटना के आरोपी पर मृतक के परिजनों ने एकदम से हमला कर दिया। वहीं, मौजूद पुलिस के होने के बाद भी उसकी पिटाई कर दी गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सुरक्षा और आचरण पर उठे सवाल
शहर की ट्रैफिक पुलिस ने बीती रात दुर्घटना के सिलसिले में उसे गिरफ्तार किया है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी। जिसके बाद नाराज परिजनों ने आरोपी की पिटाई कर दी। इस झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे अदालत परिसर के अंदर सुरक्षा और आचरण पर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं, इस हिट एंड रन मामले में पता चला है कि आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ रेस लगाई थी, जिसमें एक्टिवा पर जा रहे अशफाक और अकरम उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।
Location:डिस्ट्रिक कोर्ट, अहमदाबाद
— Sahal Qureshi (Hakim) (@IMSahalQureshi) August 12, 2025
हिंदू आरोपी से हिट एंड रन में 2 मुस्लिम लड़कों की मौत हो गई। बिल्कुल ड्राइव करते वक्त उसे नशे में पता नहीं होगा की वह अपनी गाड़ी से जिसे रौंद रहा है वह लड़के किस धर्म के हैं।
लेकिन पुलिस की मौजूदगी में कोर्ट में पेशी के दौरान “हिंदू” आरोपी को… pic.twitter.com/1SCnPi4m8e
परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
हिट एंड रन मामले से जनता में आक्रोश फैल गया था, जिन्होंने लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया था। इस मामले में परिजनों कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने जांच और सबूत जुटाने की जरूरत का हवाला देते हुए आरोपी की 5 दिन की पुलिस हिरासत मांगी। हालाँकि, मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने दो दिन की पुलिस हिरासत मंजूर कर ली है। वहीं, एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि क्या अन्य लोग भी इसमें शामिल थे। आरोपी रिमांड पूरी होने तक पुलिस हिरासत में रहेगा, जिसके बाद उसे फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Surat: अस्पताल की पुरानी इमारत के पास ऊंचे पेड़ पर चढ़ी महिला, मची भगदड़, घटना का वीडियो वायरल