Air India Plane Crash Report: गुजरात में एयर इंडिया प्लेन क्रैश मामले की जांच जारी है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने अभी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की। हादसे के बाद से ही इसके कारणों के बारे में कई अटकलें लगाई गईं। इस पर अब NTSB का बयान सामने आया है। जिसमें प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर किए गए मीडिया कवरेज की कड़ी निंदा की गई। उन्होंने कहा कि ‘एयर इंडिया हादसे पर हालिया मीडिया रिपोर्टें समय से पहले और अटकलें लगाने वाली हैं।’
रिपोर्ट्स को लेकर जताई चिंता
NTSB अध्यक्ष जेनिफर होमेंडी का एक बयान सामने आया। इसमें उन्होंने ‘जनता और मीडिया से विमान हादसे की जानकारी के लिए जांच ब्यूरो की ऑफिशियल रिपोर्ट्स का इंतजार करने को कहा है। AAIB इस मामले की जांच कर रही है। जब तक वह अपनी रिपोर्ट जारी न कर दे तब तक किसी तरह की अटकलों से बचने की अपील की गई है। दरअसल, इस हादसे की अभी तक जांच चल रही है। जांच एजेंसी ने इसमें अभी तक अपनी शुरुआती रिपोर्ट जारी की है।
ये भी पढ़ें: ‘हमारे लिए दुआ करो’, Air India फ्लाइट की बार-बार गई लाइट; हाल देख डरे म्यूजिक डायरेक्टर Sajid Ali
वेरिफिकेशन किए बिना हुई रिपोर्टिंग
होमेंडी ने कहा कि इसी को देखते हुए कहा गया है कि इस मामले में किसी तरह का कोई सवाल हैं तो उससे जुड़े अधिकारियों से उनके बारे में बात की जानी चाहिए। इसके अलावा उन रिपोर्ट्स के बार में भी चिंता जताई गई जो शुरुआती रिपोर्ट के बाद सामने आईं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इंटरनेशनल मीडिया संस्थानों ने रिपोर्टिंग की है वह एकदम चुनिंदा और बिना वेरिफिकेशन किए की गई थी।’
शुरुआती जांच में क्या आया सामने?
AAIB ने हादसे की जो प्रारंभिक रिपोर्ट पेश की है उसमें कुछ सवालों के जवाब दिए। इसमें बताया गया कि प्लेन में किसी तरह की समस्या नहीं मिली है। उसका बेहतर तरीके से रखरखाव किया गया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं जिसमें हादसे से पहले प्लेन के पायलट्स के बीच बातचीत का भी जिक्र किया गया।
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के लिए क्या पायलट हैं जिम्मेदार? क्या कहती है एअर इंडिया और Pilot फेडरेशन