---विज्ञापन---

गुजरात

सीएम भूपेंद्र पटेल सरकार के 4 साल, चार स्तंभों के जरिए गुजरात को बनाया ग्रोथ इंजन

Gujarat News: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शनिवार 13 सितंबर को अपनी सरकार के 4 साल पूरे करने जा रहे हैं. भूपेंद्र पटेल के शासन काल में चार वर्ष सेवा, समर्पण, सुशासन, औद्योगिक विकास और नीति निर्धारण के रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 13, 2025 00:19
Gujarat News, Gujarat Latest News, Gujarat Government, Gujarat CM, Bhupendra Patel, Four years of Bhupendra Patel Government, गुजरात न्यूज, गुजरात ताजा खबर, गुजरात सरकार, गुजरात सीएम, भूपेंद्र पटेल, भूपेंद्र पटेल सरकार के चार साल
सीएम भूपेन्द्र पटेल

Gujarat News: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शनिवार 13 सितंबर को अपनी सरकार के 4 साल पूरे करने जा रहे हैं. भूपेंद्र पटेल के शासन काल में चार वर्ष सेवा, समर्पण, सुशासन, औद्योगिक विकास और नीति निर्धारण के रहे हैं. इन चार स्तंभों के जरिए गुजरात को ग्रोथ इंजन बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन को पूरा करने के लिए कई अहम काम किये हैं. सीएम ने इन चार सालों में रिन्यूएबल एनर्जी, सेमीकंडक्टर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे उभरते क्षेत्रों में गुजरात को एक अग्रणी राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ाये हैं.

दिसंबर 2022 को लगातार दूसरी बार बने गुजरात के सीएम

अहमदाबाद में 15 जुलाई, 1962 को जन्में भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद वर्ष 1987 में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने के बाद उनके राजनीतिक सफर का आगाज हुआ. उन्होंने 1999-2000 तक पहली बार और 2004-2006 तक दूसरी बार मेमनगर नगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. इसके बाद वह वर्ष 2008-2010 तक अहमदाबाद महानगर पालिका (एएमसी) स्कूल बोर्ड के वाइस चेयरमैन के रूप में और इसके बाद 2010-15 के दौरान थलतेज वार्ड के पार्षद के रूप में जनसेवा का कार्य किया. वर्ष 2017 में वे घाटलोडिया विधानसभा सीट से बतौर विधायक चुने गए. और 13 सितंबर, 2021 को भूपेंद्र पटेल ने गुजरात राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 2022 के विधानसभा चुनाव में भारी मतो से जीत हासिल की और 12 दिसंबर, 2022 को लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

---विज्ञापन---

भूपेन्द्र पटेल सरकार के 4 साल

1- राज्य के 3.26 करोड़ लाभार्थियों को मिल रहा है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ
2- नमो श्री योजना के अंतर्गत 1 वर्ष में 4 लाख माताओं को मिली 222 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता
3- श्रमिक अन्नपूर्णा योजना के तहत राज्य के 19 जिलों में 293 भोजन वितरण केंद्र कार्यरत, अब तक 2 करोड़ 68 लाख लोगों को भोजन वितरित
4- मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना के अंतर्गत वार्षिक औसतन 4,86,632 गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को लाभ स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने वाली प्रधानमंत्री जन आरोग्य 5- योजना-मुख्यमंत्री अमृतम (पीएमजेएवाई-एमए) के तहत गुजरात के नागरिकों को मिलने वाली 5 लाख रुपए की सहायता को बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया
6- गुजरात में 2.92 करोड़ से अधिक नागरिकों को आयुष्मान कार्ड वितरित
7- प्रधानमंत्री नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम (पीएमएनडीपी) के अंतर्गत गुजरात में कुल 283 डायलिसिस केंद्र कार्यरत राज्य में कुल 35 डे-केयर कीमोथेरेपी सेंटर्स शुरू किए गए, जिनमें 78 हजार से अधिक मरीजों के 2,23,979 कीमोथेरेपी सेशंस हुए वर्ल्ड ओबेसिटी डे पर स्वस्थ गुजरात, मेदस्विता मुक्त गुजरात अभियान का प्रारंभ
8- राज्य के 38 शहरों में बेघर गरीबों के लिए मूलभूत सुविधाओं से युक्त 116 आश्रय स्थल स्थापित, आश्रय स्थलों में प्रतिदिन 10 हजार लोग लेते हैं आसरा
9- प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति पक्की छत उपलब्ध कराने की मोदी साहब के विजन को आगे बढ़ाते हुए चार वर्षों में राज्य मं 15 लाख से अधिक घरों का निर्माण
10- प्राथमिक स्कूल के बच्चों के लिए दोपहर के भोजन के अलावा पोषण युक्त पौष्टिक आहार सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना का प्रारंभ
11- अंत्योदय परिवारों की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आर्थिक मदद के लिए जी-सफल (गुजरात स्कीम फॉर अंत्योदय फैमेलीज फॉर ऑग्मेंटिंग लाइवलीहुड) योजना लॉन्च
12- राज्य सरकार द्वारा गत 4 वर्षों में कुल 6547 भर्ती मेलों के जरिए 5,06,741 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया
13- नमो लक्ष्मी योजना शुरू होने के बाद से अब तक राज्य की 10 लाख से अधिक छात्राओं को 1000 करोड़ रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता दी गई
14- नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना शुरू होने के बाद से अब तक राज्य के 1.50 लाख से अधिक छात्रों को 161 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता दी गई
15- किसान सूर्योदय योजना के अंतर्गत राज्य के 16,899 गांवों (19.48 लाख उपभोक्ताओं के साथ) को नियमित रूप से दिन में बिजली मिल रही है
16- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से शुरू किया गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गुजरात देश भर में दूसरे स्थान पर नारी सशक्तिकरण के लिए नारी गौरव नीति-2024 घोषित
17- आदिवासी समुदायों के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की वनबंधु कल्याण योजना 2.0 लागू की गई

चार साल के कार्य

1- केंद्र के नीति आयोग की तर्ज पर गुजरात राज्य इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन (जीआरआईटी-ग्रिट) का गठन
2- गुजरात में प्रशासनिक तंत्र की कार्यक्षमता और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए गुजरात प्रशासनिक सुधार आयोग (जीएआरसी) का गठन
3- राज्य के शहरों को भविष्य-उन्मुख योजना के साथ फ्यूचर रेडी बनाने के लिए वर्ष 2025 को शहरी विकास वर्ष घोषित किया गया
4- राज्य में 9 नई महानगर पालिकाएं घोषित की गईं, अब गुजरात में कुल 17 महानगर पालिकाएं
5-नगर पालिका स्तरीय समिति द्वारा तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद आर.सी.एम. द्वारा दो किस्तों में 100 फीसदी अनुदान का आवंटन कर दिया जाएगा
6- राज्य के शहरों को ग्रोथ हब बनाने की दिशा में 6 ग्रोथ हब बनाने का आयोजन
7-राज्य में ईज ऑफ लिविंग में सुधार के लिए प्रत्येक नई टीपी स्कीम में 1 फीसदी जमीन अर्बन फॉरेस्ट के लिए, 1 फीसदी पार्किंग के लिए और 5 फीसदी जमीन इडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित
8- राज्य के छोटे शहरों के सुनियोजित विकास के लिए प्रत्येक नगर पालिका में एक टीपी स्कीम विकसित की जाएगी
9- शहरी विकास वर्ष में छोटे नगरों के सुनियोजित विकास केलिए 100 से अधिक टीपी स्कीमों को मंजूरी दी जाएगी
10-1 लाख तक की आबादी वाले 55 नगरों के लिए भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) आधारित डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जाएगा राज्य के प्रशासनिक तंत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग द्वारा सुशासन को प्रोत्साहन देने के लिए एआई टास्क फोर्स का गठन
11- स्कूलों से ड्रॉपआउट होने की संभावना वाले छात्रों की पहचान के लिए शिक्षा विभाग ने लागू किया एआई आधारित अर्ली वॉर्निंग सिस्टम (ईडब्ल्यूएस)
12- पुलिस,फायर और एंबुलेंस सहित महिलाओं एवं बच्चों के लिए सिंगल इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 112 जारी, मल्टीपल हेल्पलाइन नंबर हुए रिप्लेस
13- अ श्रेणी की नगर पालिका में अब नगर पालिका स्तरीय समिति द्वारा ही 70 लाख रुपए तक के कार्यों की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति दी जा सकेगी
14- ब श्रेणी में 50 लाख रुपए, क श्रेणी में 40 लाख रुपए और ड श्रेणी में 30 लाख रुपए तक के कार्यों की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति दी जा सकेगी
15- अर्निंग वेल, लिविंग वेल के मंत्र के साथ विकसित गुजरात@2047 का रोडमैप बनाने वाला गुजरात देश का पहला राज्य
16- गुजरात में पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत 4.04 लाख सोलर रूफटॉप पैनल्स, कुल 10 लाख रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन के साथ गुजरात देश में अग्रणी
17- राज्य में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को प्रोत्साहन, 22 जिलों में 24 जिला खेल परिसर कार्यरत
18- राज्य में कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप, नेशनल पुलिस गेम्स और नेशनल गेम्स 2022 जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित
कॉमनवेल्थ 2029 और ओलंपिक 2036 के आयोजन के लिए गुजरात की दावेदारी

---विज्ञापन---

4 साल नीति निर्धारण

1-गुजरात आत्मनिर्भर पॉलिसी (2022)
2-गुजरात बायोटेक्नोलॉजी पॉलिसी 2022-2027
3-न्यू गुजरात आईटी/आईटीईएस पॉलिसी 2022-27
4-गुजरात स्पोर्ट्स पॉलिसी 2022-27
5-द ड्रोन प्रमोशन एंड यूसेज पॉलिसी (2022)
6-गुजरात सेमीकंडक्टर पॉलिसी 2022-27
7-सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी 2022-27
8-गुजरात रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी 2023
9-स्टूडेंट स्टार्टअप्स एंड इनोवेशन पॉलिसी 2.0 (एसएसआईपी-2.0)
10-गुजरात खरीद नीति 2024
11-गुजरात ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी 2024
12-गुजरात टेक्सटाइल पॉलिसी 2024
13-कटीर और ग्रामोद्योग नीति 2024
14-गुजरात ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पॉलिसी 2025-30
15-गुजरात स्पेसटेक पॉलिसी 2025-30
16-गुजरात इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पोनेंट मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी 2025

औद्योगिक विकास में योगदान

1- गिफ्ट सिटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का प्रारंभ
2-गुजरात में स्पेसिफिक स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने के संकल्प के साथ गिफ्ट इंटरनेशनल फिनटेक एंड इनोवेशन हब का उद्घाटन
3- एकमात्र राज्य, जहां कार्यरत होंगे 4 सेमीकंडक्टर प्लांट
4-साणंद में माइक्रोन कंपनी द्वारा सेमीकंडक्टर प्लांट निर्माणाधीन
5-साणंद में कायन्स सेमीकॉन का सेमीकंडक्टर प्लांट निर्माणाधीन
6-सीजी पावर, रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन और स्टार्स माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स के संयुक्त उद्यम द्वारा निर्माणाधीन सेमीकंडक्टर पलांट धोलेरा में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लि. और पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन साथ मिलकर स्थापित करेंगे सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन यूनिट
7- साणंद में भारत की प्रथम एंड टू एंड आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओएसएटी) फैसिलिटी का प्रारंभ
8-गुजरात ने पिछले चार वर्षों में 20,431 मिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हासिल किया
9-वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का 10वां संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न, 140 से अधिक देशों के 61,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने की शिरकत
10-राज्य की स्थानीय-क्षेत्रीय क्षमताओं को वैश्विक अवसरों के साथ जोड़ने और जमीनी स्तर के विकास को गति देने के लिए राज्य के चार क्षेत्रों में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस
(वीजीआरसी) का आयोजन
11-राज्य में वर्ष 2024 में पहली बार गिफ्ट सिटी में फिल्म फेयर अवॉर्ड समारोह का आयोजन
12-70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह गुजरात में आयोजित करने के लिए पर्यटन निगम ने वर्ल्डवाइड मीडिया प्रा. लि. के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए
13-संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) ने कच्छ के धोरडो गांव को बेस्ट टूरिज्म विलेज घोषित किया
14-यूनेस्को द्वारा गुजरात के गरबा नृत्य को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर घोषित किया गया
15-यूनेस्को ने प्रतिष्ठित प्रिक्स वर्सेल्स अवॉर्ड के अंतर्गत भुज के स्मृतिवन भूकंप स्मारक और संग्रहालय को दुनिया के 7 सबसे सुंदर संग्रहालयों की सूची में शामिल किया है

First published on: Sep 13, 2025 12:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.