Gujarat Election Result: गुजरात में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, बीजेपी 150 से भी ज्यादा सीटें गुजरात में जीतती दिख रही है, गुजरात की जीत से बीजेपी में उत्साह दिख रहा है। इस जीत पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बड़ा बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गुजरात की जनता ने एक बार फिर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है।
गुजरात की तरह MP में भी कमल खिलेगा
नरोत्तम मिश्रा ने गुजरात में मिली जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि ‘गुजरात की तरह मध्य प्रदेश में भी 2023 में कमल खिलेगा। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक और प्रचंड जीत वैश्विक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास को दिखाती है, पीएम मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी गुजरात जैसी जीत दर्ज करेगी। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह गुजरात के स्वाभिमान और विकास का मसला है और भारत के सम्मान का मसला है, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की एड़ी चोटी से बांध दी, गुजरात की जनता का भरोसा बीजेपी पर है।’
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी गुजरात जैसी जीत दर्ज करेगी। pic.twitter.com/WKC1p20JlY
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) December 8, 2022
---विज्ञापन---
राहुल गांधी पर साधा निशाना
इस दौरान नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा निकलने वालों ने कांग्रेस को सड़क पर ला दिया, राहुल गांधी यात्रा छोड़कर गुजरात गए थे अब लोगों ने उन्हें परमानेंट छोड़ दिया है, गुजरात के बाद यह लहर मध्य प्रदेश में भी जरूर आएगी और पूरे देश में बीजेपी का झंडा लहराने वाला है।’
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक और प्रचंड जीत वैश्विक नेता माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास को दिखाती है। pic.twitter.com/j9cyqrXlOZ
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) December 8, 2022
नरोत्तम मिश्रा को गुजरात चुनाव में मिली थी जिम्मेदारी
बता दें कि नरोत्तम मिश्रा को गुजरात चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी मिली थी, नरोत्तम मिश्रा को गुजरात के बनासकांठा जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों का प्रभारी बनाया गया था, बनासकांठा जिले में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। गुजरात में बीजेपी ने अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है, पार्टी 150 से भी ज्यादा सीटें जीतती दिख रही हैं, इससे पहले बीजेपी ने यहां कभी इतनी सीटें नहीं जीती थी, लेकिन इस बार पार्टी बड़े बहुमत की तरफ बढ़ रही है।