---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कूड़े का उचित प्रबंधन न करने वालों पर चला प्राधिकरण का हंटर, जानें किस पर लगा कितना जुर्माना

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कूड़े का उचित प्रबंधन न करने वालों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्राधिकरण की टीम औचक निरीक्षण कर जुर्माना लगाने की कार्रवाई कर रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 16, 2025 20:28

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कूड़े का उचित प्रबंधन न करने वालों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को 2 सोसायटी प्रबंधन पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इससे पूर्व भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा चुकी है। प्राधिकरण की टीम औचक निरीक्षण कर जुर्माना लगाने की कार्रवाई कर रही है।

बल्क वेस्ट जेनरेटर के खिलाफ हो रही कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कूड़े का उचित प्रबंध न करने वाले बल्क वेस्ट जेनरेटरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है । स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य निरीक्षक सतीश अधाना के नेतृत्व में विभाग की टीम ने बुधवार को बिल्डर्स एरिया स्थित सिल्वर ओक और जल शक्ति विहार सोसायटी में कूड़े के प्रबंधन का जायजा लिया गया।

---विज्ञापन---

कूड़े को प्रोसेस नहीं किया गया

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 रूल के अनुसार कूड़े को प्रोसेस नहीं किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों सोसायटी पर 12700-12700 यानी कुल 25 हजार का जुर्माना लगाया। जुर्माने की रकम तीन कार्य दिवस में जमा करने के निर्देश दिए गए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से कूड़े का उचित प्रबंधन करने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ शहर बनाने में सहयोग की अपील की है।

सड़क पर न फेंके कूड़ा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि कही भी सड़क पर कूड़ा न फेंका जाए। इसके अलावा कूड़े का प्रोसेस किया जाना चाहिए। यदि एक जगह कूड़ा एकत्र होगा तो इससे शहर की सुंदरता बिगड़ेगी। इसके अलावा आने वाले समय में बीमारियों का खतरा बढ़ेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास 8 हजार करोड़ के निवेश को हरी झंडी, 2500 लोगों को मिलेगा रोजगार

 

First published on: Jul 16, 2025 08:18 PM

संबंधित खबरें