---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक और STP होगा शुरू, 12 महीने में बनकर होगा तैयार

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बाद अब आईटी सिटी में भी 12 एमएलडी क्षमता के अत्याधुनिक तकनीक वाले एसटीपी के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। इसे बनाने के लिए सीवर विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Sep 9, 2025 20:05

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बाद अब आईटी सिटी में भी 12 एमएलडी क्षमता के अत्याधुनिक तकनीक वाले एसटीपी के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। इसे बनाने के लिए सीवर विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। लगभग 42 करोड रुपए की लागत वाले इस एसटीपी का निर्माण 12 माह में पूरा करने का लक्ष्य है। एनजीटी से निर्धारित पैरामीटर का पालन करते हुए यह एसटीपी ट्रसरी ट्रीटमेंट तकनीक पर आधारित होगा।

पहले से है 4 एसटीपी
ग्रेटर नोएडा में चार एसटीपी बने हुए है। इनमें बादलपुर स्थित एसटीपी की क्षमता 2 एमएलडी, कासना स्थित एसटीपी की क्षमता 137 एमएलडी, ईकोटेक-2 स्थित एसटीपी की क्षमता 15 एमएलडी और ईकोटेक-3 स्थित एसटीपी की क्षमता 20 एमएलडी है। एक अन्य एसटीपी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में निर्माणाधीन है। इसकी क्षमता 45 एमएलडी की है।

---विज्ञापन---

पानी को बनाया जाएगा स्वच्छ
एनजीटी ने एसटीपी से शोधित पानी को और स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए है। मौजूदा समय में एसटीपी से शोधित पानी में फिकल की मात्रा 230 मिलीग्राम प्रति लीटर केसर आसपास होती है। एनजीटी ने इसे और कम करते हुए 100 से भी नीचे लाने को कहा है। इसमें टीडीएस व बीओडी-सीओडी की मात्रा भी इतनी कम हो जाएगी। इससे जल प्रदूषण पर भी लगाम लग सकेगी।

आईटी सिटी में मिलेगा शुद्ध पानी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीवर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा ने बताया कि आईटी सिटी में 12 एमएलडी क्षमता के अत्याधुनिक तकनीक वाले एसटीपी के निर्माण का कार्य जल्दी शुरू करने की तैयारी है। टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। करीब 42 करोड रुपए की लागत वाले इस एसटीपी की क्षमता 12 एमएलडी होगी। एसटीपी का निर्माण 12 माह में पूरा करने का लक्ष्य है।

---विज्ञापन---

एनजीटी के निर्देश का होगा पालन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि एनजीटी के निर्देशों का पालन करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जरूरत के अनुसार एसटीपी का निर्माण कराने के लिए प्रयासरत है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एसटीपी का निर्माण शुरू हो चुका है और आईटी सिटी में टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। सभी एसटीपी को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने पर भी काम चल रहा है। प्राधिकरण की कोशिश है कि ट्रीटेड वाटर को और स्वच्छ बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट का गौर सिटी अंडरपास जल्द होगा शुरू, जानें क्या है नया अपडेट

First published on: Sep 09, 2025 08:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.