Greater Noida News: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए डीएम मेधा रूपम द्वारा बुलाई गई बैठक से 13 मजिस्ट्रेटों की गैरहाजिरी को डीएम ने गंभीरता से लिया है। डीएम ने अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सख्त चेतावनी दी है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर एफआईआर तक दर्ज की जा सकती है।
2 सितंबर को बुलाई गई थी महत्वपूर्ण बैठक
डीएम कार्यालय में 2 सितंबर को परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों, ड्यूटी के निर्धारण, केंद्रों की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी। इस अहम बैठक से 13 मजिस्ट्रेट गैरहाजिर रहे। डीएम ने उनकी अनुपस्थिति को लापरवाही मानते हुए तुरंत नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
सख्त रुख अपनाएंगी डीएम मेधा रूपम
डीएम मेधा रूपम ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा जैसी जिम्मेदारी के समय किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर संबंधित अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं देते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है।
6 और 7 सितंबर को दो पालियों में होगी
जनपद गौतमबुद्धनगर में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 का आयोजन 6 और 7 सितंबर को दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली में सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली में दोपहर 3 से 5 बजे तक परीक्षा होगी।