---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कंटेनर से टकराई एंबुलेंस, चालक और परिचालक दोनों की मौत

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कंटेनर से टकराई एंबुलेंस, चालक और परिचालक दोनों की मौत

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 15, 2025 21:06

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में एंबुलेंस के चालक और परिचालक दोनों की मौत हो गई। दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित चपरगढ़ अंडरपास के समीप हुए हादसे में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। जांच में पता चला है कि ओवरलोड कंटेनर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इस वजह से हादसा हुआ है।

पंजाब के रहने वाले थे दोनों

हादसे में जान गंवाने वाले एंबुलेंस चालक की पहचान कमलदीप और परिचालक की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है। दोनों पंजाब के होशियारपुर जिले के गांव पिपलावाला के रहने वाले थे। दोनों निजी एंबुलेंस सेवा में कर्मचारी में थे।

---विज्ञापन---

मरीज को छोड़कर लौट रहे थे पंजाब

कमलदीप और जितेंद्र एक मरीज को बिहार के पटना छोड़कर वापस पंजाब लौट रहे थे। जब उनकी एंबुलेंस दनकौर क्षेत्र में चपरगढ़ अंडरपास के पास पहुंची। तभी सामने चल रहे एक ओवरलोड कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इस वजह से एंबुलेंस पीछे से उसमें जा घुसी।

चालक हो गया फरार

हादसे के तुरंत बाद कंटेनर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना के कारण मौत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

परिजनों ने लगाया आरोप

मृतक जितेंद्र के जीजा गुरविंदर सिंह ने अज्ञात कंटेनर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि लापरवाही के चलते हादसा हुआ है। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

First published on: Jul 15, 2025 09:06 PM

संबंधित खबरें