Kunwar Champion vs Umesh Kumar Controversy: अपशब्द कहने को लेकर पूर्व और मौजूदा विधायक के बीच शुरू हुआ विवाद अब तूल पकड़ने लगा है। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों ने उमेश कुमार के कार्यालय में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। इसके साथ ही निर्दलीय विधायक उमेश के समर्थकों के संग मारपीट भी की गई। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान गोलियां भी चलाई गईं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। इस मामले में देहरादून पुलिस ने प्रणव चैंपियन को अरेस्ट कर लिया। वहीं, प्रणव चैंपियन की पत्नी देवरानी ने विधायक उमेश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराई।
समर्थकों ने किया हमला
दरअसल, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के बीच उस वक्त विवाद हो गया था, जब दोनों ने एक-दूसरे पर अपशब्द कहने के आरोप लगाए थे। शनिवार की देर रात ही उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ कुवंर चैंपियन के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने खूब बवाल काटा था। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि विधायक उमेश कुमार ने कुवंर चैंपियन को सोशल मीडिया पर सामने आकर भिड़ने की बात भी कही थी। दोनों के तेवर को देखते हुए माना जा रहा है कि यह मामला बड़ा रूप ले सकता है।
मौके पर पहुंचे सीओ
पूर्व और मौजूदा विधायक के समर्थकों के बीच होती झड़प की जानकारी मिलते ही रुड़की के सीओ नरेंद्र पंत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पंत ने मामले को किसी तरह से शांत कराया। दोनों गुटों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स को कार्यालय के बाहर तैनात कर दिया गया है। सीओ साहब ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
बता दें कि कुवंर चैंपियन ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह अपने समर्थकों संग उमेश कुमार के कार्यालय की ओर जाते हुए नजर आए थे। वीडियो में उनके समर्थकों के हाथों में बंदूक भी मौजूद थी। हालांकि, फायरिंग को लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं पता लग सका है।