---विज्ञापन---

प्रदेश

7 महीने में बनी 5 मंजिल… अचानक झुक गई इमारत… : जयपुर में ऐसे टला बड़ा हादसा

बताया जा रहा है कि होटल बनाने का काम बहुत तेजी से किया जा रहा था. पिछले सात महीने में ही होटल की पांच मंजिल बना दी गई थीं.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Dec 7, 2025 19:23
JAIPUR news
पुलिस और प्रशासन की सतर्कता की वजह से बड़ा हादसा टल गया.

जयपुर के मालवीय नगर में उस वक्त अचानक हड़कंप मच गया, जब वहां बन रहे एक होटल की इमारत एक तरफ झुक गई. इमारत में चौड़ी दरार पड़ गई, और इमारत गिरने ही वाली थी. इससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. वहां के लोगों ने इसकी शिकायत की. प्रशासन ने समय रहते एक्शन ले लिया और एक बड़ा हादसा टल गया.

क्रेन से सपोर्ट

जैसे ही इमारत झुकने की जानकारी प्रशासन को मिली तो मौके पर तुरंत टीम पहुंच गई. प्रशासन ने इमारत के आसपास के 200 मीटर के एरिया को पूरा सील कर दिया. पुलिस ने तुरंत क्रेन मंगवाई और इमारत को उससे सपोर्ट दे दी.

---विज्ञापन---

जांच में चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि इस होटल का निर्माण बिना किसी मंजूरी के किया जा रहा था. जब होटल के बगल में बेसमेंट की खुदाई हो रही थी तो यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि होटल का काम इतनी तेजी से किया जा रहा था कि सात महीने में ही पांच मंजिल बना दी गई.

50 परिवार किए शिफ्ट

पुलिस और प्रशासन ने तुरंत एरिया को सील करके वहां से लोगों को हटा दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां पास में रह रहे 50 से ज्यादा परिवारों को हटाकर, दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया. 

---विज्ञापन---

फिर गिराई इमारत

शिकायत मिलने के बाद वहां मौके पर पहुंची टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई. टीम ने सबसे पहले इमारत को दो क्रेनों की मदद से सपोर्ट दिया. इसके बाद टीम ने उस इमारत को गिराने का फैसला किया. इसके बाद उसे सुरक्षित रूप से गिरा दिया गया. इसमें बड़ी गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होते-होते बच गया.

First published on: Dec 07, 2025 07:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.