अहमदाबाद: गुजरात में शुक्रवार सुबह आग लगने की दो घटनाएं सामने आईं हैं। पहली घटना गुजरात के वापी की है जहां एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना के बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है। घटना वापी के गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) की है।
अहमदाबाद BRTS बस में भी लगी आग
आग लगने की दूसरी घटना अहमदाबाद के मेमनगर बस स्टेशन की है। जानकारी के मुताबिक, यहां बीआरटीएस की एक बस में आग लग गई। गनीमत रही कि आग लगने से कुछ मिनट पहले करीब 40 यात्री बस से उतरे थे। यात्रियों के उतरने के तुरंत बाद ही अचानक बस में आग लग गई।
#WATCH | Gujarat: Fire breaks out in a bus in Ahmedabad's Memnagar station. All passengers were safe. The bus stop was immediately evacuated due to which no one was injured.
(Source: Ahmedabad Municipal Corporation) pic.twitter.com/0lWX0qeSMN
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 16, 2022
आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।