के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान बीजेपी में एक बार फिर से बड़ी गुटबाजी देखने को मिली है। दरअसल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शनों के लिए पद यात्रा पर गए। करीब 12 किलोमीटर की पदयात्रा की, लेकिन इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष होने के बावजूद भी बीजेपी का एक भी बड़ा नेता उनके साथ नहीं था।
किसी को नहीं दी सूचना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जोधपुर एयरपोर्ट से विदा करने के बाद कुछ देर रुके और उसके बाद सीधे पोकरण के लिए रवाना हो गए और पोकरण में जाज्वला माता के दर्शन करने के बाद उन्होंने अपनी यात्रा शुरू कर दी। इसके लिए उन्होंने किसी को सूचना नहीं दी। अकेले ही भरी दोपहर में माथे पर गमछा बांध कर चल पड़े।
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलोकिसी के वास्ते राहें कहां बदलती हैं
तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो
आज ११/९/२०२२
(शक्ति स्थल-पोकरण से रामदेवरा पदयात्रा)
जय बाबे री..जय जय रूणिचा रा धणियां pic.twitter.com/KzyAZSZpyT---विज्ञापन---— Satish Poonia (Modi Ka Parivar) (@DrSatishPoonia) September 11, 2022
पोकरण से भाजपा के प्रत्याशी रहे तारातरा मठ के महंत प्रताप पुरी और पूर्व विधायक शैतान सिंह समेत कुछ लोग उनके काफिले में शामिल हुए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने पोकरण से रामदेवरा करीब 12 किलोमीटर की। 3 घंटे में पैदल यात्रा कर 4 बजे रामदेवरा पहुंच कर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर प्रदेश और भाजपा परिवार के खुशहाली की मनोकामना की।
पार्टी के नेताओं का जब साथ नहीं मिला तो इस यात्रा को पूरी करने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने एक ट्वीट भी किया और लिखा कि सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो…