---विज्ञापन---

प्रदेश

जेडीयू MLC राधा चरण सेठ के ठिकानों पर ED की रेड, फरवरी में भी हुई थी छापेमारी

ED Raid On JDU MLC Radha Charan Seth In Patna: जदयू MLC राधाचरण शाह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है । एक बार फिर से राधाचरण शाह के पटना स्थित फार्म हाउस पर आज सुबह ED की टीम पहुंची। केन्द्रीय एजेंसी ईडी की टीम उनके फार्म हाउस पर छापेमारी कर रही है। साथ […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Sep 13, 2023 17:11
ED Raid On JDU MLC Radha Charan Seth In Patna
ED Raid On JDU MLC Radha Charan Seth

ED Raid On JDU MLC Radha Charan Seth In Patna: जदयू MLC राधाचरण शाह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है । एक बार फिर से राधाचरण शाह के पटना स्थित फार्म हाउस पर आज सुबह ED की टीम पहुंची। केन्द्रीय एजेंसी ईडी की टीम उनके फार्म हाउस पर छापेमारी कर रही है। साथ में सीआरपीएफ की टीम भी है। वहीं समर्थकों की भीड़ भी घर के बाहर जुट गई है। कहा जा रहा है कि पिछली बार टीम आई थी तो कागजात कुछ समझ नहीं आए थे। इसी सिलसिले में टीम फिर से पहुंची है।

अवैध बालू कारोबार को बढ़ावा देने का आरोप

जेडीयू के एमएलसी राधा चरण सेठ पर आरोप है कि वे बिहार में बालू माफिया के साथ मिलकर बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने इस वर्ष जून महीने में सेठ के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा था। वहीं इसी साल के फरवरी महीने में इनकम टैक्स की टीम ने विधान पार्षद राधाचरण साह उर्फ सेठ के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें पटना, आरा, बक्सर के साथ-साथ हरिद्वार, मनाली, नोएडा, झारखंड, दिल्ली और गाजियाबाद के ठिकाने शामिल थे। फिलहाल ईडी की टीम मीडिया से दूरी बनाए हुए है।

---विज्ञापन---

पटना से अमिताभ ओझा व मनीष कुमार की रिपोर्ट।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 13, 2023 05:08 PM

संबंधित खबरें