Delhi Murder News : राजधानी एक बार फिर दहल गई। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। सड़क पर बाइकों की टक्कर होने के बाद दो पक्षों में कहासुनी हुई और फिर स्कूटी वाले ने बुलेट पर बैठी महिला को गोली मार दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, दिल्ली के गोकुलपुरी फ्लाईओवर के पास बुधवार दोपहर करीब 3:15 बजे यह घटना हुई। हीरा सिंह (40) अपनी पत्नी सिमरनजीत कौर (30) के साथ बुलेट से मौजपुर जा रहे थे। रास्ते में एक स्कूटी उनकी बुलेट से टकरा गई, जिसपर हीरा सिंह की स्कूटी वाले से कहासुनी हो गई। फिर दंपती बुलेट से जा रहे थे। इस दौरान स्कूटी वाले ने फ्लाईओवर के नीचे से करीब 30-35 फीट की दूरी से गोली चलाई, जोकि सिमरनजीत कौर के सीने के ऊपरी हिस्से में गर्दन के पास जा लगी।
#UPDATE | At about 3:15 PM, a person Heera Singh (40) was going towards Maujpur along with his wife Simranjeet Kaur (30) on his Bullet motorcycle. He had a verbal spat with one person on a two-wheeler near Gokal Puri Flyover after their vehicles almost brushed against each other.…
— ANI (@ANI) July 31, 2024
इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने महिला को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हीरा सिंह ने हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही है। हमलावर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।