Woman Looted Business man In Delhi GB Road: मध्यप्रदेश के कारोबारी को दिल्ली की जीबी रोड से गुजरना भारी पड़ गया। यहां एक दलाल उसे लड़कियां दिखाने का झांसा देकर कोठे पर ले गया। वहां पहुंच कर दलाल और महिला ने कारोबारी से मारपीट की और व्यवसायी का लूट लिया। इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दलाल आदिल और महिला सुमन को अरेस्ट कर लिया। डीसीपी संजय कुमार ने बताया कि दोनों से लूटी रकम बरामद हुई है। वहीं आरोपी सुमन पर पहले से 6 मामले दर्ज हैं।
हर महीने सामान खरीदने दिल्ली आता है कारोबारी
पीड़ित ने बताया कि वो मध्यप्रदेश से हैं और वहां हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि वे अपनी दुकान के लिए सामान खरीदने के लिए हर महीने दिल्ली आते हैं। इसी क्रम में वे 27 अक्टूबर को दिल्ली आए लक्ष्मी नगर स्थित दोस्त के घर रुक गए। इसके बाद 28 अक्टूबर को वे चावड़ी बाजार पहुंचे और दुकान के लिए सामान खरीदा। इस दौरान जब वे नजदीक के मेट्रो स्टेशन जा रहे थे तो वहां उन्हें कोठा नंबर 54 के बाहर एक लड़का मिला और कहा कि वहां बहुत सुंदर लड़कियां मिलेगी।
कारोबारी से लूटे 10 हजार रुपये
इसके बाद जब कोठे में पहुंचा तो उसे एक कमरे के अंदर धक्का दे दिया और वो बैड पर गिर गए। वहां एक महिला पहले से थी उसने जेब की तलाशी लेते हुए 10 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद उसे मारपीट कर भगा दिया। डरे-सहमे कारोबारी ने कोठे से नीचे उतरकर पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आदिल को अरेस्ट कर 5 हजार रूपये जब्त कर लिए वहीं महिला सुमन वहां से फरार हो चुकी थी। दोनों के खिलाफ लूटपाट और धोखाधड़ी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया।