---विज्ञापन---

रंगरेलियां मनाने जीबी रोड गया था एमपी का कारोबारी, सब कुछ लूटा तो पुलिस को किया फोन

Delhi GB Road Woman Looted Business man: दिल्ली की जीबी रोड में रंगरेलिया मनाने गए एमपी के कारोबारी से लूट हो गई। घटना के बाद उसने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर उससे 5 हजार रुपये बरामद किये।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 1, 2023 08:35
Share :
Woman Looted Business man In Delhi GB Road
Woman Looted Business man In Delhi GB Road (Pic Credit- Google)

Woman Looted Business man In Delhi GB Road: मध्यप्रदेश के कारोबारी को दिल्ली की जीबी रोड से गुजरना भारी पड़ गया। यहां एक दलाल उसे लड़कियां दिखाने का झांसा देकर कोठे पर ले गया। वहां पहुंच कर दलाल और महिला ने कारोबारी से मारपीट की और व्यवसायी का लूट लिया। इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दलाल आदिल और महिला सुमन को अरेस्ट कर लिया। डीसीपी संजय कुमार ने बताया कि दोनों से लूटी रकम बरामद हुई है। वहीं आरोपी सुमन पर पहले से 6 मामले दर्ज हैं।

हर महीने सामान खरीदने दिल्ली आता है कारोबारी

पीड़ित ने बताया कि वो मध्यप्रदेश से हैं और वहां हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि वे अपनी दुकान के लिए सामान खरीदने के लिए हर महीने दिल्ली आते हैं। इसी क्रम में वे 27 अक्टूबर को दिल्ली आए लक्ष्मी नगर स्थित दोस्त के घर रुक गए। इसके बाद 28 अक्टूबर को वे चावड़ी बाजार पहुंचे और दुकान के लिए सामान खरीदा। इस दौरान जब वे नजदीक के मेट्रो स्टेशन जा रहे थे तो वहां उन्हें कोठा नंबर 54 के बाहर एक लड़का मिला और कहा कि वहां बहुत सुंदर लड़कियां मिलेगी।

---विज्ञापन---

कारोबारी से लूटे 10 हजार रुपये

इसके बाद जब कोठे में पहुंचा तो उसे एक कमरे के अंदर धक्का दे दिया और वो बैड पर गिर गए। वहां एक महिला पहले से थी उसने जेब की तलाशी लेते हुए 10 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद उसे मारपीट कर भगा दिया। डरे-सहमे कारोबारी ने कोठे से नीचे उतरकर पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आदिल को अरेस्ट कर 5 हजार रूपये जब्त कर लिए वहीं महिला सुमन वहां से फरार हो चुकी थी। दोनों के खिलाफ लूटपाट और धोखाधड़ी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 01, 2023 08:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें