---विज्ञापन---

दिल्ली

कौन हैं IPS एसबीके सिंह? जो होंगे नए दिल्ली पुलिस कमिश्नर, 3 साल पहले तबादले को लेकर आए थे चर्चा में

Who is IPS SBK Singh?: IPS एसबीके सिंह दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। चलिए जानते हैं कि आखिर IPS एसबीके सिंह कौन हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pooja Mishra Updated: Jul 31, 2025 15:12
Who is IPS SBK Singh

Who is IPS SBK Singh?: दिल्ली पुलिस को अब अपना कमिश्नर मिल गया है। प्रशासन की तरफ से IPS एसबीके सिंह को दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया है। आज ही पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा का कार्यकाल समाप्त हो गया है। अब उनकी जगह एसबीके सिंह दिल्ली पुलिस के कमिश्नर की जिम्मेदारी निभाएंगे। दिल्ली पुलिस के अगले कमिश्नर को लेकर लंबे समय से यह अटकलें लगाई जा रही थीं। जिसकी तस्वीर आज साफ हो गई है। उनके अनुभव और सेवा को ध्यान में रखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। चलिए जानते हैं कि आखिर IPS एसबीके सिंह कौन हैं?

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बने एसबीके सिंह

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एसबीके सिंह 1 अगस्त से यह पदभार ग्रहण करेंगे और अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए आदेश में साफ लिखा है कि आईपीएस एसबीके सिंह, जो अभी दिल्ली होमगार्ड्स के महानिदेशक के पद पर तैनात हैं, उन्हें 1 अगस्त 2025 से अगले आदेश तक दिल्ली के पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है।

---विज्ञापन---

कौन हैं IPS एसबीके सिंह

IPS एसबीके सिंह AGMUT कैडर के 1988 बैच के ऑफिसर हैं। फिलहाल, वह होमगार्ड्स के डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनात हैं। इससे पहले वह मिजोरम के डीजीपी, अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी, स्पेशल सीपी टेक और पीआई स्पेशल सीपी एल एंड ओ, स्पेशल पुलिस आयुक्त (सुरक्षा), स्पेशल पुलिस आयुक्त (खुफिया), संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), और दिल्ली पुलिस की EOW में एडिशनल सीपी रहे हैं।

यह भी पढ़ें: क्या है ‘हौसलों की उड़ान’, जो दिल्ली के कोने-कोने से निकालेगी टैलेंट, ये होगा प्रोसेस

---विज्ञापन---

तबादले को लेकर चर्चा में आए

बता दें कि साल 2022 में दिल्ली पुलिस में तैनात एसबीके सिंह का तबादला कर उन्हें होमगार्ड का डीजी बना दिया था। उनका तबादला तब हुआ था जब दिल्ली पुलिस में वापसी को महज 5 महीने ही हुए थे। उन्होंने दिल्ली पुलिस में 4 साल बाद उनकी वापसी की थी। इसलिए उनका तबादला काफी सुर्खियों में रहा था।

First published on: Jul 31, 2025 01:38 PM

संबंधित खबरें