WhatsApp based bus ticket in delhi: अगर आप दिल्ली में बस से सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब बस में यात्रा से पहले ही आप वाट्सऐप पर बस का टिकट बुक कर सकते हैं। दिल्ली सरकार राजधानी में वाट्सऐप से बस टिकट बुक करने को लेकर एक योजना पर काम कर रही है। कुछ दिनों पहले डीएमआरसी वाट्सऐप से टिकट बुक करने की सुविधा शुरू की थी अब बसों के लिए यह सुविधा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कैसे भारतीयों के साथ भेदभाव करता था आर्टिकल 35A ? आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
परिवहन विभाग के अधिकारियों की माने तो दिल्ली सरकार और डीटीसी इस प्रोजेक्ट पर मिलकर काम रहे हैं। इससे पहले डीएमआरसी ने वाट्सऐप बेस्ड टिकट सिस्टम की शुरुआत की थी। यह सेवा इसी साल मई महीने में शुरू हुई थी। ऐसे में प्लेटफाॅर्मों पर कार्ड का रिचार्ज करने और टिकट खरीदने वालों की भीड़ एकदम समाप्त हो गई।
#WATCH | In order to ease passengers' access to Delhi Metro tickets, the @OfficialDMRC has launched a WhatsApp-based ticketing service. pic.twitter.com/U2wPKQcxyb
---विज्ञापन---— DD News (@DDNewslive) June 2, 2023
मेट्रो में शुरू हो चुकी है सुविधा
बता दें कि मेट्रो में सफर करने के लिए एक यात्री एक बार में अधिकतम 6 बार टिकट बुक कर सकता है। टिकट बुक करने के बाद वाट्सऐप पर ही आपको एक क्यूआर कोड वाला टिकट मिल जाता है। डीएमआरसी ने इस योजना को अब गुरुग्राम और अन्य आरआरटीएस के लिए भी शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि टिकट बुकिंग की यह सुविधा सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक के लिए होती है। जबकि एयरपोर्ट लाइन के लिए यह बुकिंग सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक के लिए होती है। हालांकि अभी तक डीएमआरसी ने यात्रियों को टिकट कैंसिल करने की सुविधा नहीं दी है। वाट्सऐप से टिकट बुक करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है।