Weather Updates In Hindi : पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। लोग कड़ाके की ठंड झेलने के लिए तैयार रहें। अभी सुबह और शाम के वक्त ही सर्दी पड़ रही है, लेकिन अब पूरे दिन कोहरे के साथ ठंड पड़ेगी। हालांकि, कई राज्यों में कोहरे और धुंध का असर दिखने लगा है। इस साल का सबसे सर्दी वाला दिन रविवार रहा है। अब धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ जाएगी।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कई राज्यों में सर्दी बढ़ने वाली है। यह 11 दिसंबर से प्रभावी होगा। इसके बाद दिल्ली एनसीआर में सर्द हवाओं के साथ पारा लुढ़केगा। साथ ही पश्चिमी हिमाचल क्षेत्रों में इसका प्रभाव रहेगा, जिसकी वजह से पहाड़ी इलाके हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख समेत कई राज्यों में बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं और इसकी वजह से मैदानी क्षेत्रों में सर्दी बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें : Weather Updates: पहाड़ों में बर्फबारी तो मैदानों में बढ़ी सर्दी, इन राज्यों में बारिश के आसार
सिक्किम में 12 दिसंबर को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है।#Hailstorm #Sikkim #Imd #Watherupdate@moesgoi@DDNewslive@ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/hBDPNeNmGt
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 10, 2023
जानें कैसा है दिल्ली एनसीआर का मौसम
देश की राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में मौसम बदलने के आसार हैं। दिसंबर महीने के 10 दिन बीतने के बाद अभी तक दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है, लेकिन 10 दिसंबर से सर्दी शुरू होने का असर दिख रहा है। 12 साल में पहली बार ऐसा हुआ कि इस सीजन का सबसे ठंड वाला दिन 10 दिसंबर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 दिसंबर के बाद दिन में भी कड़ाके की सर्दी महसूस होने लगेगी। दिल्ली एनसीआर की हवा में अभी भी प्रदूषण है।
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ स्थानों पर 11 दिसंबर को जबकि असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 11 और 12 दिसंबर को सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। pic.twitter.com/ypWZHV1Q3r
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 10, 2023
इन राज्यों में घना कोहरा और बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट आएगी। सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर सोमवार को सुबह के वक्त घना कोहरे छाने के आसार हैं, जबकि मणिपुर, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में सोमवार और मंगलवार को यही हाल रहेगा। अगर सिक्किम की बात करें तो यहां मंगलवार को ओलावृष्टि की उम्मीद है।