---विज्ञापन---

Weather news : दिवाली से पहले दिल्ली घुटने लगा दम, कई जगहों पर AQI पहुंचा 300 पार

Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में फरीदाबाद की हवा रविवार को सबसे ज्यादा प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 270 दर्ज किया गया, जोकि मध्यम श्रेणी है। वहीं, ग्रेटर नोएडा में 260, नोएडा में 200 और गुरुग्राम में 174 एक्यूआई दर्ज किया गया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 15, 2023 23:25
Share :
दिवाली से पहले दिल्ली की हवा दम घोंटू हो गई है।

Weather news: राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले हवा दमघोंटू होने लगी है। दिल्ली एनसीआर में रविवार को कई कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। पड़ोसी राज्यों जैसे यूपी, हरियाणा पंजाब में पराली जलाने और दूसरी वजहों से प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। रविवार को डीटीयू, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 414 दर्ज किया गया, जोकि खतरनाक श्रेणी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मुंडका में सूचकांक 395 रहा, जोकि बेहद खराब श्रेणी का है। एनएसआईटी द्वारका में 317, वजीरपुर 310 व आनंद विहार में 335 एक्यूआई दर्ज किया गया।

बता दें कि दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के पहले चरण की बंदिशें लागू हैं। वहीं राजधानी में वायु प्रदूषण का संकट गहराने लगा है। ऐसे में अगर दिल्ली का एक्यूआई 300 के पार जाता है तो दिल्ली में ग्रेप के चरण दो के नियम लागू हो सकते हैं। रविवार को दिल्ली का समग्र रूप से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 233 दर्ज किया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : 120 फीट लंबाई, 3500 फीट ऊंचाई…देश का सबसे लंबा कांच का पुल तैयार, जिस पर चलने से डरना मना है

फरीदाबाद की हवा रही सबसे ज्यादा प्रदूषित
रविवार को एनसीआर में फरीदाबाद की हवा सबसे प्रदूषित रही। यहां पर एक्यूआई 270 दर्ज किया गया, जोकि मध्यम श्रेणी है। वहीं, ग्रेटर नोएडा में 260, नोएडा में 200 व गुरुग्राम में 174 एक्यूआई दर्ज किया गया। आईआईटीएम के अनुमान के अनुसार सोमवार को हवा मध्यम श्रेणी में रहेगी। इस दौरान हवा पूर्व की दिशा से चलेगी। वहीं, हवा की गति 8 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। मंगलवार को हवाएं दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर से चलेंगी। इस दौरान हवा की गति 8 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने की संभावना है।

---विज्ञापन---

सफर इंडिया के मुताबिक रविवार को दिल्ली का पीएम 2.5 सांद्रता लगभग 83 दर्ज किया गया, जोकि मध्यम श्रेणी में है। वहीं, पीएम 10 सांद्रता करीब 220 दर्ज किया गया जोकि खराब श्रेणी में है। बता दें पीएम 2.5 सांद्रता 60 तक सामान्य मापा जाता है और पीएम 10 सांद्रता 100 तक सामान्य रहता है।

यह भी पढ़ें :  डॉक्टर बनते-बनते जर्नलिस्ट बनीं सुप्रिया श्रीनेत, नया करने की चाह में पैसा-पोजिशन दोनों छोड़ी

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 15, 2023 11:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें