---विज्ञापन---

UAE से लौटे उत्तराखंड CM पुष्कर धामी, बोले- 54 हजार करोड़ के MoU साइन करके आया हूं

Uttarakhand CM Dhami Returned UAE Tour: सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड में निवेश के लिए अब तक 54 हजार करोड़ के MoU हो चुके हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 19, 2023 19:42
Share :

Uttarakhand CM Dhami Returned UAE Tour: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने UAE (संयुक्त अरब अमीरात) दौरे से वापस लौट आए हैं। दुबई से उड़ान भरने वाली उनकी फ्लाइट ने दिल्ली में गुरुवार को दिल्ली में लैंड किया। राजधानी दिल्ली में सीएम धामी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि उन्होंने इस दौरे के दौरान लंदन, बर्मिघम, दिल्ली, दुबई और अबूधाबी में उत्तराखंड में निवेश के लिए अब तक 54 हजार करोड़ के MoU हो चुके हैं।

हजारों करोड़ के समझोते पर करार

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश के लिए अब तक 54 हजार करोड़ के MoU हो चुके हैं। राज्य में निवेश के ये सारे समझोते एग्रो से लेकर शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन और फार्मा के क्षेत्र में हुए है। उत्तराखंड अब निवेश के लिए निवेशकों का आकर्षण बन गया है। सीएम धामी ने कहा कि दुबई और आबू धाबी में उन्होंने उत्तराखंड में निवेश के लिए हजारों करोड़ का समझोते पर करार किया है। इसके साथ ही उन्हें कई सारे प्रपोजल भी मिल हैं। सीएम धामी ने आगे बताया कि देश के अन्य शहरों में भी निवेशकों के साथ संवाद और रोड शो किये जाएंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हम दोनों साथ रहना चाहती हैं, लेकिन हमारी जान को खतरा है…2 सहेलियों की याचिका पर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश

दिसम्बर में होगा इन्वेस्टर्स समिट

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि राज्य सरकर पूरी कोशिश कर रही है कि देहरादून में 8-9 दिसम्बर 2023 को होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में अभी तक हुए सभी करारों को धरातल पर उतारने का काम किया जाए। इसके साथ ही सीएम धामी ने ये भी कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में मिलने वाले सुझावों पर भी अमल किया जायेगा। साथ ही अब तक जो भी करार हुए हैं, प्रस्ताव आये हैं उन सभी का आंकलन किया जाएगा। इसके बाद राज्य के लिए जो उपयोगी और भविष्य में फायदेमंद होगा उसको प्राथमिकता के आधार पर प्रोत्साहित किया जायेगा।

---विज्ञापन---

UAE दौरे से 15 हजार करोड़ का निवेश आया 

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने जो भी नीतियां बनाई हैं, निवेशकों, उद्योगों और उत्तराखंड के लोगों के भलाई को ध्यान में रखकर बनाई हैं। सीएम ने कहा कि दो दिवसीय UAE दौरे के दौरान कुल 15475 करोड़ के निवेश का MoU हुआ है। जिसमे से पहले दुबई में 11925 करोड़ और दूसरे दिन अबू धाबी में 3550 करोड़ की इन्वेस्टमेंट का MoU हुआ है। इसी के साथ उत्तराखंड में निवेश के लिए अब तक 54 हजार करोड़ के MoU हो चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 19, 2023 07:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें