---विज्ञापन---

दिल्ली में बारिश का कहर! जखीरा इलाके में इमारत का एक हिस्सा गिरा, दो लोगों को बचाया, अन्य की तलाश जारी

Delhi Weather Updates: दिल्ली के जखीरा इलाके में बारिश का कहर देखने को मिला है। रविवार को बारिश के कारण एक घर का एक हिस्सा गिर गया। मामले की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो लोगों को बचाया जबकि अन्य की तलाश जारी है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 9, 2023 13:18
Share :
delhi weather updates, zakhira area, house collapse, delhi fire service

Delhi Weather Updates: दिल्ली के जखीरा इलाके में बारिश का कहर देखने को मिला है। रविवार को बारिश के कारण एक घर का एक हिस्सा गिर गया। मामले की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो लोगों को बचाया जबकि अन्य की तलाश जारी है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि भारी बारिश के कारण दिल्ली के जखीरा इलाके में एक घर ढह जाने से दो लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा  कि 9 जुलाई को सुबह 9:34 बजे दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) को दिल्ली के जखीरा इलाके में एक घर गिरने की सूचना मिली।

---विज्ञापन---

उन्होंने यह भी कहा कि घटना की जानकारी डीएफएस को मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तलाशी के दौरान मलबे से दो लोगों को बचाया गया और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने कहा, “दो लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। अन्य हताहतों की तलाश जारी है।”

एक दिन में फायर ब्रिगेड को सबसे अधिक 15 कॉल्स

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हमें कुल 15 कॉल प्राप्त हुईं, जो एक दिन में सबसे अधिक हैं। भारी बारिश हो रही थी और इसलिए कुछ पुराने घर या निर्माणाधीन इमारतें ढह गईं… यह अभूतपूर्व था कि हमें घर गिरने की 15 कॉलें मिलीं… चूंकि वहां जलभराव था, हमें परिवहन की चुनौतियों का सामना करना पड़ा…।

अतुल गर्ग ने बताया कि जकीरा में इमारत ढह गई, उन इमारतों में कोई नहीं रह रहा था, लेकिन बच्चे खेल रहे थे। दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अन्य दूसरे बच्चे की तलाश जारी है।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Jul 09, 2023 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें