टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड में शुक्रवार को तिहाड़ जेल के अंदर से एक नया CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज में पुलिसवालों के सामने ही हत्यारे ताजपुरिया पर नुकीले हथियार से कई बार हमला करते दिखाई पड़ रहे हैं।
शुरुआत में पुलिसकर्मियों ने कैदियों को रोका
हमले के दौरान शुरुआत में कुछ पुलिसकर्मियों ने कैदियों को रोकाने का प्रयास किया। लेकिन चंद सेकंड में ही वह पीछे हट गए। बता दें 2 मई को टिल्लू की जेल में हत्या की गई थी। आरोप है उसकी हत्या जितेंद्र गोगी गैंग के योगेश टुंडा, दीपक तीतर, राजेश और रियाज खान ने की है। पुलिस के अनुसार टिल्लू पर रोहिणी कोर्ट में 24 सितंबर 2021 को जितेंद्र गोगी की हत्या करवाने का आरोप था।
दीपक तीतर दूसरी सेल से आया
नए वीडियो में खून से लथपथ टिल्लू को पुलिसवाले घसीटकर बैरक से बाहर लाते हैं। इसी बीच दूसरी सेल के अंदर से दीपक तीतर लाल रंग की पैंट पहने बाहर आता है पहले वह टिल्लू को लात से मारने लगता है। इस दौरान एक पुलिसवाला उसे बचाने की कोशिश करता है, लेकिन तीतर खून से लथपथ पड़े टिल्लू को नुकीला हथियार मारने लगता है।
हॉल में भागकर आया था टिल्लू
इससे पहले 4 मई को सामने आए एक वीडियो में ताजपुरिया अपनी बैरक के अंदर जाता दिख रहा है। तभी दीपक समेत अन्य लोग उस पर हमला करते हैं। हमलावार नुकीले हथियार से कई वार करते हैं। टिल्लू दौड़कर एक हॉल में आता है, जहां उस पर बड़ी संख्या में नुकीले हथियार से हमला किया जाता है।