Swami Chaitanyanand scandal Delhi girls hostel: चैतन्यानंद सरस्वती पर छात्राओं द्वारा छेड़छाड़ के आरोपों की जांच में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. दरअसल, पुलिस को श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट से कुछ हिडन कैमरा मिले हैं. इसके अलावा अभी तक की जांच में सामने आया कि कथित स्वामी छात्राओं को देर रात अश्लील मैसेज करता था और अपने कमरे में आने का तरह-तरह से झांसा देता था.
अब तक की जांच में पुलिस का मानना है कि इस पूरे कांड में स्वामी अकेला नहीं था. कॉलेज के वॉर्डन समेत अन्य लोग इस ‘खेल’ में शामिल थे, जो जरूरतमंद छात्राओं को EWS कोटे के तहत कॉलेज में एडमिशन करवाते और फिर स्वामी उन्हें अपना शिकार बनाता था.
पुलिस के अनुसार स्वामी और कॉलेज प्रशासन के कुछ लोग छात्राओं पर समझौता करने के लिए दबाव बनाने थे. पुलिस के अनुसार इन सभी लोगों का गिरोह पूरी योजनागत तरीके से छात्राओं का शोषण करता था. गिरोह के सभी सदस्य का काम तय था. विरोध करने वाली छात्राओं को फेल करने, एग्जाम में नंबर कम देने और कॉलेज से निकालने की धमकी दी जाती थी.
32 छात्राओं ने की है शिकायत, धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम दे रही दबिश
Swami Chaitanyanand अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. स्वामी पर पुलिस में 32 छात्राओं ने शारीरिक शोषण, अश्लील मैसेज करने समेत अलग-अलग आरोप लगाए हैं. वसंत कुंज नॉर्थ थाना पुलिस मामले में FIR दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. स्वामी की आखिरी लोकेशन आगरा में मिली है, पुलिस टीमें उसकी धर-पकड़ के लिए यूपी और दिल्ली में दबिश दे रही है.
पुलिस विभिन्न एंगल से कर रही जांच, पहले भी हो चुकी है छेड़छाड़ की शिकायत
जानकारी के अनुसार स्वामी पर पहले भी पुलिस में कई मामलों में शिकायत हो चुकी है. 2009 में डिफेंस कॉलोनी थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी और छेड़छाड़ की शिकायत हुई. इसके अलावा 2016 में वसंत कुंज थाने में फिर छेड़छाड़ की शिकायत हुई. पुलिस के अनुसार केस में विभिन्न एंगल से जांच की जा रही है. कहीं स्वामी के साथ इस केस में कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं है, जो छात्राओं को गलत धंधे में धकेलता था, फिलहाल अभी पुलिस इस एंगल में किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Chaitanyananda Saraswati के खिलाफ CCTV फुटेज और हार्ड डिस्क बन सकते हैं सबूत