---विज्ञापन---

‘बृजभूषण सिंह के खिलाफ पुख्ता सबूत…अब क्यों नहीं हो रही गिरफ्तारी’? स्वाति मालीवाल ने उठाए सवाल

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है। चार्जशीट में उनके खिलाफ कई सबूत पेश किए गए हैं। ऐसे में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीनाल ने सरकार पर निशाना साधा है। स्वाति मालीवाल ने उठाए सवाल स्वाति मालीनाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 12, 2023 15:30
Share :
swati maliwal

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है। चार्जशीट में उनके खिलाफ कई सबूत पेश किए गए हैं। ऐसे में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीनाल ने सरकार पर निशाना साधा है।

स्वाति मालीवाल ने उठाए सवाल

स्वाति मालीनाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोर्ट में पुख्ता सबूत पेश किए हैं। मैं दिल्ली पुलिस से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया, जबकि उन्हें पता था कि वह पहलवानों का यौन उत्पीड़न करता है। मैं केंद्र सरकार से सवाल पूछना चाहती हूं उन्होंने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? ये गलत है कि जिस आदमी की जगह जेल है अब वे संसद में बैठ कर कानून बनाएगा।

---विज्ञापन---

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में उनके खिलाफ तस्वीरें और कॉल रिकॉर्ड्स भी शामिल किए गए हैं। तस्वीरें घटना स्थल पर बृजभूषण की मौजूदगी की पुष्टि करता है। दिल्ली पुलिस चार्जशीट में चार तस्वीरें दी हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में दिल्ली पुलिस द्वारा कथित तौर पर चार तस्वीरें पेश की हैं जो गवाहों द्वारा दिए गए बयानों से मेल खाती हैं।

दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में क्या कहा?

दरअसल, इन तस्वीरों में बृजभूषण सिंह को खिलाड़ियों की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है, जहां पर यौन उत्पीड़न की घटना हुई थी। साथ ही उनके फोन की लोकेशन भी गवाही से मेल खा रही है। ये तस्वीरें, उनकी उपस्थिति की पुष्टि करती हैं जहां पहलवान मौजूद थे। हालांकि, शिकायतों के अनुसार, राजधानी में अशोक रोड पर डब्ल्यूएफआई कार्यालय, सिंह के घर और यौन उत्पीड़न की कम से कम दो घटनाओं के स्थल पर न तो कोई आगंतुक रजिस्टर था और न ही कोई सीसीटीवी था।

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jul 12, 2023 03:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें