Saurabh Bhardwaj On Delhi Sarkar: पहले दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गई और सालों पुराना रिकॉर्ड टूट गया। अब दिल्ली एमसीडी मेयर इलेक्शन में भी भाजपा सरकार ने बाजी मार ली है और राजा इकबाल सिंह दिल्ली के नए मेयर बन गए हैं। बीजेपी की जीत के बाद आम आदमी पार्टी का रिएक्शन सामने आया है और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सीधे बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने लोगों को मुर्ख बनाया है और प्रदूषण को लेकर रेखा सरकार बेनकाब हो गई है। आइए जानते हैं सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या पॉइंट दिए हैं।
प्रदूषण को लेकर लगाया निशाना
बीजेपी सरकार ने हमेशा से कहा है कि आप सरकार के राज में दिल्ली में प्रदूषण की सारी सीमाएं पार हो गई थीं। अब दिल्ली में बीजेपी सरकार है तो आप नेता ने सीधा निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले प्रदूषण को लेकर विज्ञापन के जरिये हाहाकार मचाया गया जैसे दिल्ली में लोग प्रदूषण से मार जायेंगे। अब रेखा सरकार प्रदूषण को लेकर बेनकाब हो गई है।
यह भी पढ़ें: कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी क्या? पाकिस्तान के खिलाफ धड़ाधड़ 5 फैसले
दिल्ली की जनता को बनाया मूर्ख
आप नेता सौरभ ने कहा कि रेखा सरकार ने 6 मॉनेटरिंग स्टेशन बनाये हैं जहां पोलुशन हैं ही नहीं। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि बीजेपी सरकार ने दिल्ली की जनता को मुर्ख बनाया है। दिल्ली मे प्रदूषण के ग्राफ को नार्मल दिखाने के लिए ये षड़यंत्र रचा गया है। फर्जीवाड़ा कर दिल्ली मे प्रदूषण कम करने का काम किया जा रहा है।
बच्चों की हेल्थ के साथ खिलवाड़
आप नेता ने भी कहा कि दिल्ली की सरकार बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। ये मंत्री के घर का मामला नहीं है। ये फुलेरा की पंचायत नहीं है। सौरभ का सीएम से सवाल है कि क्या ये CPC की गाइड लाइन पर दिल्ली में काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसे में 6 की गई जान, पिकअप ने सफाई कर्मियों को कुचला