---विज्ञापन---

दिल्ली

‘देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे’, संवाद कार्यक्रम में बोले केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी के विधायकों, पार्षदों और पूर्व प्रत्याशियों से मुलाकात कर संवाद किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 28, 2025 21:26
अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी के विधायकों, पार्षदों और पूर्व प्रत्याशियों से मुलाकात कर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ट्रंप के टैरिफ, फर्जी केस बनाकर ‘‘आप’’ नेताओं के उत्पीड़न और दिल्ली में बदहाल शासन व्यवस्था को लेकर भाजपा और पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि हम इस देश के लिए अपना सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता, पार्टी या परिवार के लिए किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। कहा कि ट्रंप ने 50 फीसद टैरिफ लगा दिया और मोदी जी ट्रंप के आगे घुटने टेक कर बैठे हैं। कांग्रेस-भाजपा के बीच गठबंधन है। भाजपा ने हमारे नेताओं को तो फर्जी केस में जेल भेज दिया, लेकिन नेशनल हेराल्ड जैसे मामले के बाद भी गांधी परिवार का कोई जेल नहीं गया। भाजपा ने 6 माह में ही दिल्ली को बर्बाद करके लोगों को एसहास करा दिया कि ‘‘आप’’ की सरकार बहुत अच्छी थी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मंगलवार को सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी ने रेड की। सुबह करीब सवा सात बजे ईडी वाले और पूरे दिन छानबीन की, बयान दर्ज किया और शाम को लगभग आठ बजे तक उन्होंने बयान को अंतिम रूप दे दिया। ईडी के अफसर वापस जाने को तैयार थे, तभी उनका नेतृत्व कर रहे असिस्टेंट डायरेक्टर सौरभ भारद्वाज का दर्ज किया गया बयान अपने वरिष्ठ अधिकारी को भेजा और उससे बयान पर राय मांगी। ईडी वाले सौरभ भारद्वाज पर दबाव बनाने लगे और अपरोक्ष रूप से गिरफ्तार करने की धमकी देने लगे। सौरभ भारद्वाज भी अड़े रहे। ईडी वालों ने सौरभ भारद्वाज की पत्नी को डराने की कोशिश की, लेकिन उनकी पत्नी ने कहा कि ये तो कभी घर में रहते ही नहीं है, ले जाइए, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। सौरभ भारद्वाज का पूरा परिवार उनके साथ खड़ा था और वह पूरी मजबूती से डटे रहे।

---विज्ञापन---

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इनसे समझौता कराने का सुझाव लेकर मेरे पास कई लोग आते हैं। लेकिन समझौते की राजनीति नहीं चलती। यह सोचना ही गलत है कि बंद कमरे में कोई समझौता हो जाएगा और जनता को पता नहीं चलेगा। वास्तविकता ये है कि ऐसा होता नहीं है। जनता को सब पता चलता है। जनता बेवकूफ नहीं है।
कहा कि मैंने इंटरनेट पर पढ़ा कि नेशनल हेराल्ड क्या है। सुनने में तो बहुत खतरनाक लगता है। इसके तथ्यों से लगता है कि यह तो स्पष्ट केस है। इन्होंने पूरी तरह फर्जी केस बनाकर ‘‘आप’’ नेताओं को जेल भेज दिया, लेकिन गांधी परिवार से अभी तक कोई जेल नहीं गया।

अरविंद केजरीवाल ने सुब्रमण्यम स्वामी के एक इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें उन्होंने कहा कि मैंने कोर्ट में केस किया। उसकी वजह से राहुल गांधी जेल चले जाते, लेकिन मुझे मोदी जी का फोन आया कि इन्हें जेल नहीं जाने देना है। उसके बाद मैं पीछे हट गया। 2014 के हरियाणा चुनाव में जमीन घोटाले को लेकर रॉबर्ट वाड्रा समेत कई लोगों के नाम आते थे। भाजपा 2014 का हरियाणा चुनाव ‘जीजा जी’ के नाम पर जीता था। लेकिन अब उसका कोई जिक्र नहीं है। 2जी और कोयला घोटाला सहित सारे केस बंद हो गए। कुछ तो बात है, जनता सब समझती है। जनता बेवकूफ नहीं है।

---विज्ञापन---

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘‘आप’’ के दौरान 10 साल तक दिल्ली के एक भी इलाके में बिजली नहीं गई थी। सारे इंवर्टर की दुकानें बंद हो गई थीं, लेकिन इन्होंने रोज पावर कट करके सारी दुकानें खुलवा दीं। मैं दिल्ली के सबसे पॉश इलाके लुटियंस दिल्ली में रहता हूं। प्रधानमंत्री का घर और राष्ट्रपति भवन थोड़ी दूर है। रोज मेरे घर में आधे-एक घंटे के लिए पांच-पांच बार बिजली जाती है। बाकी दिल्ली का तो क्या हाल होगा?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ अमेरिका ने भारत के ऊपर 50 फीसद टैरिफ लगा दिया। इसकी वजह से हमारे देश का सारा निर्यात बंद हो गया। टेक्सटाइल, ज्वेलरी, रत्न सहित ढेर सारी कंपनियां बंद हो जाएंगी और लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। कनाडा पर ट्रंप ने 25 फीसद टैरिफ लगाया तो जवाब में कनाडा ने 50 फीसद लगा दिया। पांच दिन में ट्रंप को झुकना पड़ा, टैरिफ वापस लेना पड़ा।

First published on: Aug 28, 2025 09:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.