दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को पूर्व सीएम आतिशी और आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ मानहानि की शिकायत पर समन जारी करने को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया। पूर्व कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित ने आप नेता के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि संदीप दीक्षित ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ा था।
3 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
इस मामले में अब अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी। उस दिन कोर्ट तय करेगा कि संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को समन जारी किया जाए या नहीं। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) पारस दलाल ने पक्षों के वकील द्वारा समन जारी करने से पहले दी गई दलील सुनने के बाद मामले को 3 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध कर दिया। इससे पहले कोर्ट ने 16 जनवरी को शिकायत पर तत्कालीन सीएम आतिशी और आप सांसद संजय सिंह को नोटिस जारी किया था। शिकायत पर संज्ञान लेने से पहले आरोपियों को अपनी बात रखने के लिए नोटिस जारी किए गए थे।
संदीप दीक्षित ने लगाए ये आरोप
संदीप दीक्षित ने अधिवक्ता सरीम नावेद के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी। संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने 26 दिसंबर, 2024 को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें उनपर और उनकी पार्टी कांग्रेस पर मानहानि करने वाले आरोप लगाए थे।
क्या कहा था आतिशी और संजय सिंह ने?
संदीप दीक्षित के मुताबिक, सीएम आतिशी और संजय सिंह ने कहा था कि उन्होंने केजरीवाल को हराने के लिए भाजपा से करोड़ों रुपये लिए हैं और वे बीजेपी के साथ मिलकर आप को हराने की साजिश रचने में शामिल हैं। संदीप दीक्षित की माने तो पूर्व सीएम आतिशी और संजय सिंह ने दीक्षित और फरहाद सूरी पर भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए करोड़ों रुपये कैश लेने का आरोप लगाया था। जिसके बाद संदीप दीक्षित ने कहा था कि अगर मैंने भाजपा से करोड़ो रुपये कैश में लिए तो मैं अपराधी हूं।
संदीप दीक्षित ने शिकायत में क्या कहा?
शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने बिना किसी सबूत के ये आरोप लगाए। शिकायत में यह भी कहा गया है कि आतिशी ने सांसद संजय सिंह की मौजूदगी और उनकी सहमति से आरोप लगाया कि कांग्रेस और संदीप दीक्षित आप को हराने के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत कर रहे हैं। इसलिए आरोपी व्यक्तियों का यह अपमानजनक कृत्य उनको बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है। शिकायत में ये भी कहा गया है कि पूर्व सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव को अपने एक्स हैंडल से कई कैप्शन के साथ साझा किया था। कैप्शन में कहा गया था कि दिल्ली चुनाव में भाजपा कांग्रेस की मदद कर रही है। उस एक्स पोस्ट को ट्विटर पर 30,000 (तीस हजार) से अधिक बार देखा गया है और इसे बड़े स्तर पर शेयर किया गया है। इसके अलावा, मानहानि करने वाले बयानों की खबर को मीडिया ने भी व्यापक रूप से चलाया गया। इस तरह बीएनएस 2023 की धारा 356 के तहत दंडनीय मानहानि का अपराध किया गया है।