दिल्ली में लाल किला मेट्रो के पास भीषण धमाका हुआ है. इस धमाके में 8 लोगों की मौत की खबर है जबकि 24 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. ब्लास्ट के बाद कई गाड़ियों में आग लग गई. कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं हैं. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ब्लास्ट के बाद हम लोग इतने डर गए थे कि जमीन पर तीन से चार गिर पड़े.
ANI से बात करते हुए एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि पास में ही मेरी दुकान है. दुकान में बैठा हुआ था. इतना तेज धमाका हुआ, इतनी तेज आवाज मैंने आज तक नहीं सुनी थी. डरकर मैं तीन बार गिरा हूं. धमका इतना तेज था कि लगा कि धरती फटने वाली है. मैं दूकान छोड़कर भागा, लोग एक दूसरे के ऊपर गिर रहे थे. ऐसा लगा कि हम अब बचने वाले नहीं है, हम सब मरने वाले हैं. कुछ लोगों ने मिला ठंडा पिलाया और सांत्वना दी.
खबर अपडेट की जा रही है…










