Amazon Pay Penalty: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट प्लेटफार्म अमेजन पे इंडिया (Amazon Pay India) पर तीन करोड़ 66 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। आरोप है कि अमेजन पे नो योर कंज्यूमर्स (KYC) से जुड़े नियमों का पालन नहीं कर रहा था। इसके बाद ये एक्शन लिया गया है।
RBI has imposed a monetary penalty of over Rs 3 crore on Amazon Pay (India) Pvt Ltd for non-compliance with certain provisions on Prepaid Payment Instruments (PPIs). The penalty has been imposed under Section 30 of the Payment & Settlement Systems Act, 2007.
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 3, 2023
आरबीआई ने जारी किया था नोटिस
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अमेजन पे को KYC से जुड़े नियमों के पालन के लिए कहा था। साथ ही अनदेखी के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। पूछा था कि आरबीआई के निर्देशों का पालन न करने पर आप पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए। कंपनी ने जवाब दिया, लेकिन आरबीआई संतुष्ट नहीं हुआ।
इन नियमों के तहत हुई कार्रवाई
आरबीआई ने पेमेंट एंड सेटलमेंट एक्ट 2007 की धारा 30 के तहत जुर्माने की कार्रवाई की है। 27 अगस्त 2021 को प्रीपेड प्रेमेंट इंस्ट्रीमेंट के नियम प्रभावी हुए थे। जिसे समय-समय पर अपडेट किया गया है। वहीं केवाईसी से जुड़े निर्देश 25 फरवरी 2016 को जारी किए गए थे। लेकिन अमेजन पे इंडिया इन नियमों की अनदेखी कर रहा था।
यह भी पढ़ें: Indian Currency Note: नोट पर कुछ लिखा होने से क्या करेंसी अमान्य हो जाएगी? आरबीआई के आए नए दिशा-निर्देश चेक करें
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें