---विज्ञापन---

दिल्ली

‘कांग्रेस के कामों का श्रेय ले रही BJP-AAP’, दिल्ली चुनाव पर क्या बोले राजीव शुक्ला?

Rajeev Shukla Statement On Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने दिल्ली चुनाव पर बड़ा बयान दिया।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Jan 20, 2025 13:08
rajeev-shukla
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने बीजेपी-आप पर साधा निशाना। (ANI)

Rajeev Shukla Statement On Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली के विधानसभा चुनाव 2025 में अब बहुत समय बचा है। हर सियासी दल अपने-अपने हिसाब से दिल्ली की सत्ता पाने के लिए प्रयासरत है। पार्टियों के स्टार प्रचारक भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा। उन्होंने महाकुंभ जाने की भी बात कही।

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि केंद्र और दिल्ली दोनों सरकारों में श्रेय लेने का कार्य चल रहा है। केंद्र सरकार सिर्फ मनमोहन सिंह के कार्यों का श्रेय ले रही है। हजारों मकान खाली पड़े हैं, लेकिन आवंटित नहीं किया जा रहा है। खाली मकानों को इसलिए आवंटित नहीं किया जा रहा, क्योंकि इसका श्रेय किसको मिले। दिल्ली में आजतक जितना काम हुआ है, वो शीला दीक्षित सरकार ने किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : अश्विन के संन्यास पर BCCI के उपाध्यक्ष का बड़ा बयान, जानें क्या बोले राजीव शुक्ला

दिल्ली चुनाव में सीएम योगी की एंट्री पर राजीव शुक्ला का तंज

---विज्ञापन---

दिल्ली चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ की भी एंट्री होगी। हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद अब मुख्यमंत्री योगी दिल्ली में भी रैली करेंगे। इसे लेकर राजीव शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा को लग रहा है कि हार हो रही है, इसलिए सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे।

यह भी पढ़ें : ‘नहीं भेज सकते पाकिस्तान…’ Champions Trophy पर सामने आया राजीव शुक्ला का बयान, बोले- प्लेयर्स की सुरक्षा अहम

महाकुंभ पर क्या बोले राजीव शुक्ला?

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन चल रहा है, जहां देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अबतक करोड़ों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि वे सभी लोग महाकुंभ जाएंगे। कुंभ सबका है। जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी हर कुंभ में जाते थे। यह कोई राजनीतिक समागम नहीं है, यह साधु-संतों का समागम है। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता पहले से ही जा रहे हैं। वे इसका भी श्रेय ले रहे हैं। संतों को श्रेय देने के बजाय वे खुद श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। हर जगह विज्ञापन, पोस्टर और होर्डिंग लगे हैं।

First published on: Jan 20, 2025 12:40 PM

संबंधित खबरें