नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने बुधवार को डीजेबी मुख्यालय में विधायकों और जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में देवली विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रकाश जारवाल और लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय पार्षदा श्वेता निगम भी शामिल हुई।
यह महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए
बैठक में विधायकों की तरफ से अपनी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों की पानी- सीवर से जुड़ी समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पेयजल से जुड़े विजन और सीवर लाइनों की डी सिल्टिंग को लेकर कई बिंदुओं पर गंभीर चर्चा की गई। बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष द्वारा कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए।
अधिकारियों से मांगा एक्शन प्लान
बैठक में देवली विधानसभा क्षेत्र में जल आपूर्ति में सुधार को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती द्वारा अधिकारियों को वाटर ऑडिट के निर्देश दिए गए। सोमनाथ भारती ने कहा कि वाटर ऑडिट में देवली क्षेत्र की बड़ी कॉलोनियों और सोसाइटीयों की पानी की आवश्कता और आपूर्ति का लेखा-जोखा तैयार किया जाएगा। वाटर ऑडिट में मासिक आधार पर 1 साल का लेखा- जोखा तैयार किया जाएगा। वाटर ऑडिट के अलावा अधिकारियों को पानी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए एक्शन प्लान भी तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
देवली में पानी के निजी कनेक्शन होगे नियमित
बैठक में पानी के निजी कनेक्शन का मुद्दा भी उठाया गया। स्थानीय विधायक प्रकाश जारवाल की तरफ से जानकारी दी गई कि उनकी विधानसभा देवली में लोगों ने अपने खर्चे पर पानी की लाइन डाल कर निजी कनेक्शन लिए हुए है। दिल्ली जल बोर्ड अब तक देवली विधानसभा क्षेत्र के 50 फ़ीसदी क्षेत्र में पानी की लाइन बिछा चुका है। लोग दिल्ली जल बोर्ड का कनेक्शन लेना चाहते हैं लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से लोगों को दिल्ली जल बोर्ड के पानी का कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है।
निजी कनेक्शनों को नियमित करने के निर्देश दिए
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने अधिकारियों को सभी निजी कनेक्शनों को नियमित करने के निर्देश दिए। सोमनाथ भारती ने अधिकारियों से कहा कि निजी कनेक्शनों को नियमित करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए और लोगों को निजी कनेक्शन की जगह दिल्ली जल बोर्ड के कनेक्शन दिए जाए। डीजेबी उपाध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि कनेक्शन देने की प्रक्रिया को आसान बनाया जाए और आधार कार्ड जैसे पहचान पत्र के आधार पर लोगों को पानी के कनेक्शन दिए जाए। उन्होंने कहा कि निजी कनेक्शन को नियमित करने से देवली के लोगों को बेहतर जलापूर्ति की सुविधा मिल सकेगी और दिल्ली जल बोर्ड के राजस्व में भी इजाफा होगा।
देवली में बढ़ेगी जलापूर्ति, हजारों लोगों को मिलेगा बेहतर जलापूर्ति का लाभ
बैठक में अधिकारियों को देवली में पानी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए नए ट्यूबवेल्स लगाने का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली जल बोर्ड की योजना देवली में 50 से ज्यादा नई ट्यूबवेल लगाने की है। यहां दिल्ली जल बोर्ड द्वारा फिलहाल 261 ट्यूबवेल्स चलाए जा रहे हैं। नए ट्यूबवेल चालू होने से यहां पानी की आपूर्ति में बढ़ोतरी होगी और हजारों लोगों को बेहतर जलापूर्ति का लाभ मिलेगा।
सड़क किनारे बिछाई जाएगी सीवर लाइन
देवली में दिल्ली जल बोर्ड सीवर लाइन बिछाने के दो प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है। इसके तहत देवली में 28.5 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाई जा रही है। डीजेबी के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड देवली में अब तक 13.5 किलोमीटर सीवर लाइन बिछा चुका है। बाकी बची हुई सीवर लाइन नए तरीके से बिछाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जहां संभव हो सके उन सड़कों पर सीवर लाइन सड़कों के बीचों बीच डालने की बजाय सड़कों के किनारों पर बिछाई जाए। सड़कों के किनारे सीवर लाइन बिछाने से सीवर लाइन की मरम्मत और डिसिल्टिंग का काम आसान होगा और लोगों को रास्ता बंद, जाम जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।