---विज्ञापन---

‘पत्नी बोली- घर नहीं भी आओगे तो चलेगा’, G20 ग्राउंड स्टाफ ने सुनाया किस्सा, तो हंस पड़े पीएम मोदी

​​​​​​​PM Modi Interacts With Team G20 Functionaries: G20 ग्राउंड स्टाफ ने बातचीत में पीएम मोदी से ऐसा किस्सा शेयर किया कि वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे। पीएम मोदी भी मुस्कुराते नजर आए। इस दौरान उन्होंने जी20 ग्राउंड स्टाफ से एक सवाल भी पूछ लिया। दरअसल, पीएम मोदी ने उन लोगों से मुलाकात की थी, […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 25, 2023 10:31
Share :
​​​​​​​PM Modi Interacts With Team G20 Functionaries
​​​​​​​PM Modi Interacts With Team G20 Functionaries

​​​​​​​PM Modi Interacts With Team G20 Functionaries: G20 ग्राउंड स्टाफ ने बातचीत में पीएम मोदी से ऐसा किस्सा शेयर किया कि वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे। पीएम मोदी भी मुस्कुराते नजर आए। इस दौरान उन्होंने जी20 ग्राउंड स्टाफ से एक सवाल भी पूछ लिया। दरअसल, पीएम मोदी ने उन लोगों से मुलाकात की थी, जिन्होंने जी20 बैठक आयोजित करने में मदद की थी।

जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित करने में मदद करने वाली टीम के सदस्य रविंदर त्यागी ने पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की। उनकी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। रविंदर त्यागी ने कहा कि जब उन्होंने अपनी पत्नी को बताया कि उन्हें देर तक काम करना पड़ेगा। 8, 9, 10 सितंबर को सुबह जल्दी निकल जाऊंगा, रात को देर से आऊंगा।

---विज्ञापन---

रविंदर त्यागी ने जब ये बात पत्नी को बताई, तो उनकी पत्नी ने कहा कि ये तो गर्व की बात है…अगर आप घर नहीं भी आते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है। आप पूरे तीन दिन वहां रहेंगे, मुझे ख़ुशी होगी। इस पर पीएम मोदी ने ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद सभी लोग हंसने पर मजबूर हो गए।

पीएम ने हंसते हुए कहा कि त्यागी जी, मुझे लगता है कि जब आपकी पत्नी को पता चलेगा कि मोदीजी आपको एक महीने के लिए अपने साथ ले जा रहे हैं, तो वह मिठाइयां बांटेंगी?

---विज्ञापन---

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में ‘टीम जी20’ के साथ बातचीत की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता का श्रेय ‘टीम जी20’ को जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें हर जगह से प्रशंसा मिली और यह सभी पदाधिकारियों की कड़ी मेहनत के कारण है। जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता का श्रेय टीम जी20 को जाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक बार जब हम दूसरों के प्रयासों को जान लेते हैं तो वह हमें बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि ‘आज का कार्यक्रम मजदूरों की एकता है। आप और मैं दोनों मजदूर हैं।

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता में योगदान देने वाले लगभग 3000 लोगों ने बातचीत में हिस्सा लिया। इसमें वे लोग शामिल थे, जिन्होंने शिखर सम्मेलन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया था। बातचीत में विभिन्न मंत्रालयों के सफाईकर्मी, ड्राइवर, वेटर और अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Sep 25, 2023 10:31 AM
संबंधित खबरें