Monsoon Session Day 2 LIVE Updates: मानसून सत्र के दूसरे दिन आज भी लोकसभा सदन की कार्यवाही नहीं चल पाई। पहले सुबह 11 बजे शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे के चलते सदन को स्थगित कर दिया गया। 12 बजे कार्यवाही शुरू हुई तो फिर हंगामा होने पर सदन को स्थगित कर दिया गया। अब 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्ष ने हंगामा किया। इसलिए सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
Monsoon Session Day 2: मानसून सत्र 2025 की आज दूसरे दिन की कार्यवाही भी हंगामेदार रही। कल 21 जुलाई को भी सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही थी। कांग्रेस सांसद ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा और नारेबाजी कर रहे हैं, जिसके चलते आज फिर लोकसभा और राज्यसभा को पहले 2 बार स्थगित किया गया और फिर कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
ऑपरेशन सिंदूर पर 25 घंटे होगी चर्चा
अब ऑपरेशन सिंदूर पर अगले हफ्ते चर्चा होगी। लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे तक ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की जाएगी। वहीं सत्र के पहले दिन लोकसभा स्पीकर को जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए महाभियोग चलाने का ज्ञापन सौंपा गया। राज्यसभा में बिल ऑफ लैडिंग 2025 पास हो गया है। लोकसभा में बिल पहले ही पास हो गया था। नए इनकम टैक्स बिल पर संसदीय कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की गई।
Monsoon Session Day 2 LIVE Updates: 2 बार स्थगित होने के बाद राज्यसभा की कार्रवाई एक बार फिर शुरू हुई, लेकिन शुरू होते ही सदन को स्थगित कर दिया गया। सदन में विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है।
Monsoon Session Day 2 LIVE Updates: विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा सदन की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित हो गई। अब सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है। लोकसभा की कार्यवाही भी 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है।
#watch | Lok Sabha adjourned till 2 pm amid sloganeering by Opposition MPs demanding discussion on SIR (Special Intensive Review) and other issues BJP MP Jagdambika Pal says, "Instead of showing placards, you can submit your proposals, resolutions, and the business advisory… pic.twitter.com/s1LYCQ3st9
— ANI (@ANI) July 22, 2025
Monsoon Session Day 2 LIVE Updates: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बयान दिया है कि मैंने और किरेन रिजीजू ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा बीते दिन शाम 4.30 बजे बुलाई गई बैठक में हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि हम किसी अन्य महत्वपूर्ण संसदीय कार्य में व्यस्त हो गए थे, जिसकी पूर्व सूचना माननीय उपराष्ट्रपति के दफ्तर को दे दी गई थी। इसके अलावा राज्यसभा में जो बात कही कि जो मैं बोल रहा, वही ऑन रिकॉर्ड जाएगा, यह विपक्ष के टोका टोकी करने वाले सांसदों के लिए था, न कि चेयर के लिए।
यह भी पढ़ें: जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग के लिए कितने सांसदों के साइन जरूरी? बंद कमरे में चल रही रणनीति
Monsoon Session Day 2 LIVE Updates: लोकसभा सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है और आज दूसरे दिन प्रश्नकाल में किसानों के मुद्दे पर चर्चा होनी है, लेकिन सदन शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। आज विपक्षी दल तख्तियां हाथों में लेकर नारेबाजी का रहा है, जिसे स्पीकर ओम बिरला ने नियमों के विरुद्ध बताया और सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। राज्यसभा सदन भी 12 बजे तक स्थगित रहेगा।
Monsoon Session Day 2 LIVE Updates: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इसलिए जगदीप धनखड़ आज राज्यसभा नहीं जाएंगे। वे विदाई भाषण भी नहीं देंगे। वहीं उनकी जगह उपसभापति हरिवंश सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे।
यह भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कौन संभालेगा उनका काम? कब होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव, क्या है प्रावधान
Monsoon Session Day 2 LIVE Updates: केंद्र सरकार ने आज मानसून सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री जयशंकर और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं। बैठक में शिवराज सिंह चौहान, किरेन रिजीजू, अर्जुन राम मेघवाल और गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे हैं।
Monsoon Session Day 2 LIVE Updates: संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया है। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चुनाव से पहले कराए जा रहे वोटर लिस्ट रिवीजन विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा करने की मांग की है।
Monsoon Session Day 2 LIVE Updates: मानसून सत्र के पहले दिन नए इनकम टैक्स बिल पर संसदीय कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की गई। कमेटी ने सुझाव दिए है कि वित्त मंत्रालय टैक्स पेयर्स को बिना किसी जुर्माने के तय तारीख के बाद आयकर रिटर्न दाखिल करके TDS रिफंड लेने की अनुमति दे। धार्मिक या चैरिटेबल ट्रस्ट को मिलने वाले गुमनाम दान को टैक्स से छूट दी जाए। बता दें कि 622 पेजों वाला बिल 60 साल पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 को रिप्लेस करेगा।
Monsoon Session Day 2 LIVE Updates: मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा में बिल ऑफ लैडिंग 2025 पेश किया गया, जो सहमति से पास भी हो गया। नया बिल 1856 के भारतीय बिल्स ऑफ लैडिंग एक्ट को रिप्लेस करेगा। इस बिल के तहत समुद्री रास्ते से भेजे गए सामान के लिए पक्का डॉक्यूमेंट (बिल ऑफ लैडिंग) लिया और दिया जाता है, जिससे यह साबित होगा कि सामान जहाज पर लदा हुआ है। बिल को मार्च महीने में लोकसभा से पास कर दिया गया था।
Monsoon Session Day 2 LIVE Updates: मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा स्पीकर को जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए महाभियोग चलाने का ज्ञापन सौंपा गया। लोकसभा के 145 और राज्यसभा के 63 सांसदों ने जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए है। वहीं न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को हटाने के लिए एक समिति का संयुक्त रूप से लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति द्वारा गठन किया जाएगा। यह समिति 3 सदस्यों की होगी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या कोई अन्य सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, किसी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और एक प्रख्यात न्यायविद शामिल होंगे।
Monsoon Session Day 2 LIVE Updates: मानसून सत्र में विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया, जिसके चलते लोकसभा 4 बार स्थगित हुई। विपक्ष का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा सबसे पहले होनी चाहिए और प्रधानमंत्री मोदी को इस पर जवाब देना चाहिए। सारा दिन चले हंगामे के बाद मोदी सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार हो गई। अब मुद्दे पर अगले हफ्ते चर्चा होगी। इसके लिए लोकसभा में 16 घंटे का समय और राज्यसभा में 9 घंटे का समय तय किया गया है, यानी कुल 25 घंटे मुद्दे पर चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें: Parliament Bill Procedure: संसद में किसी बिल को पेश करने की क्या होती है प्रक्रिया?